विधान परिषद में छात्रों द्वारा स्कूल शौचालय साफ करने पर गंभीर बहस

विधान परिषद में छात्रों द्वारा स्कूल शौचालय साफ करने पर गंभीर बहस

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| छात्रों द्वारा स्कूलों में शौचालय साफ करवाने के मुद्दे पर विधान परिषद में गंभीर बहस छिड़ गई| प्रश्नकाल के दौरान, सदस्य रामोजी राव और मधुमादे गौड़ा व अन्य ने स्कूल शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा से इस बारे में सवाल किया|

इस पर जवाब देते हुए, मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि शिक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे छात्रों से स्कूलों में शौचालय साफ न करवाएँ| हालाँकि, उन्होंने इस बात पर अपनी लाचारी जताई कि कुछ जगहों पर ऐसी घटनाएँ फिर भी होती हैं| उन्होंने कहा कि इसी वजह से, जिला पंचायत और तालुक पंचायत को निर्देश दिया गया है कि वे स्कूलों को आवंटित कुल अनुदान का १० प्रतिशत शौचालय साफ करवाने वाले कर्मचारियों को दें| स्कूलों को शौचालय साफ करवाने के लिए अलग से कर्मचारी नियुक्त करने की अनुमति नहीं है|

उन्होंने स्पष्ट किया कि वित्त विभाग ने इसकी अनुमति नहीं दी है| उस समय, सदस्यों ने सुझाव दिया कि कई स्कूलों में छात्र शौचालय साफ करवा रहे हैं| शिक्षकों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिए जाने चाहिए|

Tags: