नेपाल में 10 गुनी कीमत पर बिक रहा भारत का यूरिया
यूपी में खाद की किल्लत के बीच भारी मुनाफा कमा रहे तस्कर
लखनऊ, 20 अगस्त (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में यूरिया की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। किसान यूरिया के लिए लाइन में लगे हैं लेकिन उन्हें नहीं मिल पा रही है। वहीं, तस्कर किसानों, निजी खाद विक्रेताओं और समितियों के सचिवों से साठगांठ कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। नेपाल से सटे प्रदेश के सात जिलों में खाद की किल्लत सबसे ज्यादा है लेकिन तस्करी से नेपाल के खेतों में बहार है। तस्कर यहां खाद की 10 गुना ज्यादा कीमत वसूल कर मोटी कमाई कर रहे हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद तस्करी के मामले में संवेदनशील सिद्धार्थनगर पहुंचकर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद भी तस्कर भारतीय खाद को नेपाल तक पहुंचा रहे हैं। इस खेल में 266.50 रुपए में मिलने वाली एक बोरी यूरिया नेपाल पहुंचते ही 1500 से 2000 रुपए की बिक रही है।
इसी मोटी कमाई के कारण ही नेपाल सीमा से सटे पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्
#यूरियातस्करी, #खादकीकिल्लत, #उत्तरप्रदेश, #Nepal, #FertilizerCrisis, #भारतीयकिसान, #खादतस्करी, #AgricultureIndia, #UreaSmuggling, #IndianFarmers