नेपाल में 10 गुनी कीमत पर बिक रहा भारत का यूरिया

 यूपी में खाद की किल्लत के बीच भारी मुनाफा कमा रहे तस्कर

नेपाल में 10 गुनी कीमत पर बिक रहा भारत का यूरिया

लखनऊ, 20 अगस्त (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश में यूरिया की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। किसान यूरिया के लिए लाइन में लगे हैं लेकिन उन्हें नहीं मिल पा रही है। वहींतस्कर किसानोंनिजी खाद विक्रेताओं और समितियों के सचिवों से साठगांठ कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। नेपाल से सटे प्रदेश के सात जिलों में खाद की किल्लत सबसे ज्यादा है लेकिन तस्करी से नेपाल के खेतों में बहार है। तस्कर यहां खाद की 10 गुना ज्यादा कीमत वसूल कर मोटी कमाई कर रहे हैं। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद तस्करी के मामले में संवेदनशील सिद्धार्थनगर पहुंचकर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद भी तस्कर भारतीय खाद को नेपाल तक पहुंचा रहे हैं। इस खेल में 266.50 रुपए में मिलने वाली एक बोरी यूरिया नेपाल पहुंचते ही 1500 से 2000 रुपए की बिक रही है।

इसी मोटी कमाई के कारण ही नेपाल सीमा से सटे पीलीभीतलखीमपुर खीरीबहराइचश्रावस्तीसिद्धार्थनगरमहाराजगंज के साथ ही कुशीनगरदेवरियागोंडाबाराबंकीसहारनपुरबरेलीगौतमबुद्ध नगरगाजियाबादबांदाललितपुरमथुरा और चंदौली में खाद का संकट गहरा गया है। महराजगंज में खुनुवा से लेकर रेंगहिया तक खाद की तस्करी किसी से छिपी नहीं है। नेपाल में यूरिया की प्रति बोरी कीमत 800 रुपए है लेकिन मधेश क्षेत्र में मांग की अपेक्षा आपूर्ति कम होने से कीमत 1500 से लेकर 2000 रुपए बोरी हो गई है। इसी का फायदा उठाने के लिए तस्करों ने कुछ किसानोंनिजी खाद विक्रेताओं व समितियों के सचिवों से साठगांठ कर खेल शुरू कर दिया। देवी पाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल शुक्ल का कहना है कि नेपाल से सटे सीमावर्ती जिलों के डीएम व एसपी को एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर खाद के अवैध परिवहन की सूचना पर तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया है। अगर कहीं भी खाद तस्करी का मामला पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्रावस्ती में तस्कर दुकानों से 400 से 500 रुपए में यूरिया खरीदकर साइकिल और दूसरे चोर रास्तों से नेपाल पहुंचा रहे हैं। यहां प्रति बोरी 1200 से 1500 रुपए मुनाफे की बात सामने आई है। बलरामपुर से यूरिया नेपाल के कोयलाबाससिसवाराककरहवाखबरी नाकागुरुंग नाकासुकली नाका के किसानों तक पहुंच चुकी है।

#यूरियातस्करी, #खादकीकिल्लत, #उत्तरप्रदेश, #Nepal, #FertilizerCrisis, #भारतीयकिसान, #खादतस्करी, #AgricultureIndia, #UreaSmuggling, #IndianFarmers