अपराधियों और भूमाफिया से साठगांठ में नौकरशाह शामिल

एसआईटी ने तैयार की सात पुलिसकर्मियों की फाइल

अपराधियों और भूमाफिया से साठगांठ में नौकरशाह शामिल

कानपुर, 13 अगस्त (एजेंसियां)। कानपुर में कमिश्नरी पुलिस के सात पुलिसकर्मियों की फाइल एसआईटी ने तैयार कर ली है। इनके अपराधियों और भूमाफिया से साठगांठ होने के सबूत मिले हैं। इनमें इंस्पेक्टरदरोगाप्रोन्नत होकर आईपीएस बने दो अफसर और पीपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। यह लिस्ट बुधवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय भेजी गई।

अधिवक्ता अखिलेश दुबेदीनू उपाध्याय और अन्य के साथ मिलकर प्रॉपर्टी संबंधी कार्य करने की शिकायतें आई थीं। अभी कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं जिनपर भूमाफिया से संपर्क रखने के आरोप हैं। शहर की पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। पहले अपराधियों के साथ साठगांठ के आरोप लगते थे। अब भूमाफियाओं के साथ इनके संबंध की बात सामने आई है। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पास लोगों की कई शिकायतें आई थीं। इन शिकायतों को जांच के लिए उन्होंने एसआईटी के पास भेजा। एसआईटी की जांच में सात पुलिसकर्मी ऐसे मिले हैंजो स्वयं चकेरीकल्याणपुरसचेंडीनौबस्तामहाराजपुरबिठूरउन्नाकानपुर देहात में जमीन संबंधी कार्य कर रहे हैं। उनकी फाइल तैयार हो गई है।

पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसआईटी से रिपोर्ट मांगी गई है। बुधवार या बृहस्पतिवार से कार्रवाई का सिलसिला शुरू होगा। यह पुलिसकर्मी नियमित रूप से भूमाफिया और अपराधियों के संपर्क में रहे हैं। राजपत्रित अधिकारियों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले कमिश्नरी के पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

#नौकरशाह,, #भूमाफिया, #अपराध, #भ्रष्टाचार, #साठगाँठ, #जांच, #LawAndOrder, #CrimeNews, #PublicAccountability, #Investigation

Read More राजन्ना के जाने से खाली हुए सहकारिता मंत्री पद के लिए प्रतिस्पर्धा शुरू