बंगाल में केंद्र का पैसा टीएमसी  कैडर पर खर्च होता है

 तृणमूल कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी का करारा हमला

 बंगाल में केंद्र का पैसा टीएमसी  कैडर पर खर्च होता है

बंगाल को 5,200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा

कोलकाता, 22 अगस्त (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान टीएमसी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, राज्य में स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है। बहन-बेटियों पर अत्याचारअपराधभ्रष्टाचार बढ़ गया है। जब तक बंगाल में टीएमसी की सरकार रहेगीबंगाल का विकास बाधित रहेगा। पीएम मोदी ने कोलकाता मेट्रो के तीन नए रूट का शुभारंभ किया और इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने बंगाल को करीब 5,200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहाबंगाल में विकास कार्यों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती हैचुनौती ये है कि बंगाल के लिए जो पैसा हम सीधे राज्य सरकार को भेजते हैंउसमें से ज्यादातर हिस्सा लूट लिया जाता है। वह पैसा टीएमसी कैडर पर खर्च होता है। यही वजह है कि गरीब कल्याण की कई योजनाओं में बंगाल देश के दूसरे राज्यों से पीछे है। पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। अपराध और भ्रष्टाचार टीएमसी सरकार की पहचान बन गए हैं। जब तक राज्य में टीएमसी सत्ता में हैतब तक प्रदेश का कोई विकास नहीं होगा। असली बदलाव तभी आएगा जब टीएमसी सत्ता से बाहर होगी। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को सत्ता में नहींबल्कि जेल में होना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहापश्चिम बंगाल जनसंख्या की दृष्टि से देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक हैइसलिए जब तक पश्चिम बंगाल की ताकत नहीं बढ़ेगीविकसित भारत की यात्रा सफल नहीं होगी क्योंकि भाजपा का दृढ़ विश्वास हैभाजपा का मानना है कि बंगाल के उत्थान से ही विकसित भारत का संकल्प पूरा होगाइसलिए पिछले 11 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पश्चिम बंगाल के विकास के लिए हर संभव मदद की है। आज पश्चिम बंगाल को नई रौशनी की जरूरत हैउसे सच्चे परिवर्तन की जरूरत है। आजादी के बाद पश्चिम बंगाल ने पहले कांग्रेस और फिर वामपंथ का लंबा दौर देखा है। इसके बाद15 साल पहलेपश्चिम बंगाल के लोगों ने परिवर्तन का फैसला किया और मांमाटीमानुष के नारे पर विश्वास कियालेकिन स्थिति पहले से भी बदतर हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहाभाजपा जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। इसका ताजा प्रमाण हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा। इस बार लाल किले से मैंने घुसपैठ के बढ़ते खतरे पर चिंता व्यक्त की। पश्चिम बंगालकोलकाता के लोग समय से आगे की सोचते हैं, इसलिए आपके बीच मैं लगातार इस राष्ट्रीय चुनौती पर चर्चा करता रहा हूं। आजकल आप देखते हैं जिन देशों को विकसित कहा जाता है वहां घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही हैयह देश अब घुसपैठियों को ज्यादा नहीं झेल सकता।

Read More भारत के विश्वगुरु बनने का सही समय: मोहन भागवत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहाकोलकाता जैसे हमारे शहर भारत के इतिहास और हमारे भविष्य दोनों की समृद्ध पहचान है। आज जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है तब दमदमकोलकाता इन शहरों की भूमिका बहुत बड़ी है। मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुम्हार टोली में मां दुर्गा की प्रतिमा बन रही हैबड़ा बाजार से लेकर पार्क स्ट्रीट तककोलकाता को नए रंगों और भव्यता से सजाया जा रहा है। जब आस्था और उत्साह के साथ विकास का उत्सव भी जुड़ जाता हैतो खुशी दोगुनी हो जाती है।  

Read More अंतरराष्ट्रीय व्यापार केवल स्वेच्छा से होना चाहिए, दबाव में नहीं: डॉ. मोहन भागवत

#NarendraModi, #WestBengal, #TMC, #ModiInBengal, #DevelopmentProjects, #PoliticalAttack, #BengalPolitics, #IndianPolitics, #5200CroreProjects

Read More तिलैया डैम के किनारे बना पार्क बनेगा नया पर्यटन केंद्र