विहिप मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए: विहिप
हल्द्वानी, , 23 अगस्त, (एजेंसी)।: विहिप द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में संगठन के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री बजरंग लाल बंगारा ने मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर हिंदू समुदाय को सौंपने की बात कही। उन्होंने कहा कि हिंदुओं द्वारा दिए जाने वाले चढ़ावे का उपयोग हिंदू समुदाय के उत्थान के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई राज्य सरकारों के साथ बातचीत चल रही है और जल्द ही कुछ सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने अवैध धर्मांतरण पर आई तेजी पर चिंता व्यक्त करी और अनेक राज्य सरकारों से वार्ता की बात कही उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में पुराने धर्मांतरण कानून में संशोधन करने की सराहना की। अवैध धर्मांतरण और जनसंख्या असंतुलन पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकारों से सख्त धर्मांतरण कानून बनाने की अपील की।
उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्पसंख्यक शिक्षा बोर्ड के गठन का भी स्वागत किया गया तथा साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि केवल उन्हीं शिक्षण संस्थानों को अल्पसंख्यक समुदाय का संस्थान माना जाए जिनमें कम से कम 50% छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से हों।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष दीवान सिंह फर्त्याल, प्रदेश संगठन मंत्री अजय, प्रदेश संयोजक पूजा लटवाल, विभाग मंत्री पीयूष शर्मा, नंद किशोर जी, विभाग संगठन मंत्री मनोज जी, जिला मंत्री गिरीश पडलिया, जिला सह मंत्री गिरीश पांडे, जिला संयोजक अंकित पाल जी, सह संयोजक अंकित पडलिया, राम जी अवस्थी, मीरा क्षोत्रिय आदि उपस्थित रहे।
#विहिप, #मंदिरप्रबंधन, #धार्मिकस्वतंत्रता, #हिंदूमंदिर, #मंदिरसरकारीनियंत्रण, #VHP, #SanatanDharma, #TempleFreedom, #ReligiousNews, #IndiaNews