वायु प्रदूषण से भारत में घट गए जिंदगी के 3.5 साल

वायु प्रदूषण से भारत में घट गए जिंदगी के 3.5 साल

नई दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसियां)। भारत में सांस लेना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। हवा में घुला प्रदूषण अब केवल खांसी-जुकाम तक सीमित नहीं हैबल्कि यह हमारी जिंदगी के साल छीन रहा है। शिकागो विश्वविद्यालय के एनर्जी पॉलिसी इंस्टीट्यूट (एपिककी एक ताज़ा स्टडी बताती है कि वायु प्रदूषण भारत में औसत आयु को 3.5 साल कम कर रहा है। यह आंकड़ा चौंकाने वाला हैक्योंकि यह बच्चों और माताओं में कुपोषण (1.6 साल) और तंबाकू के इस्तेमाल (1.5 साल) से होने वाले नुकसान से कहीं ज्यादा है।

शोध के मुताबिकउत्तरी भारत दुनिया का सबसे प्रदूषित क्षेत्र है। यहां 54.4 करोड़ लोगयानी भारत की 38.9 प्रतिशत आबादीबेहद खराब हवा में सांस ले रही है। दिल्ली-एनसीआर की स्थिति सबसे चिंताजनक हैजहां पीएम2.5 (2.5 माइक्रोन से छोटे कण) प्रदूषण के कारण लोग अपनी औसत आयु से 8.2 साल खो रहे हैंअगर इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओके 5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के मानक से तौला जाए। बिहार (5.6 साल)हरियाणा (5.3 साल)और उत्तर प्रदेश (5 साल) जैसे राज्य भी इस मामले में पीछे नहीं हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि साफ हवा अब एक सपना बनता जा रहा है।

भारत का अपना पीएम2.5 मानक 40 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर हैजो डब्लूएचओ के मानक से कहीं ज्यादा ढीला है। फिर भीदेश की 46 प्रतिशत आबादी ऐसी जगहों पर रहती हैजहां प्रदूषण इस राष्ट्रीय मानक से भी ऊपर है। अगर दिल्ली-एनसीआर की बात करेंतो यहां लोग राष्ट्रीय मानक की तुलना में 4.74 साल की आयु खो रहे हैं। बिहार में यह आंकड़ा 1.97 सालहरियाणा में 1.83 सालऔर उत्तर प्रदेश में 1.59 साल है। शोध कहता है कि अगर प्रदूषण को राष्ट्रीय मानक तक लाया जाएतो इन इलाकों में लोगों की जिंदगी में 1.5 साल जोड़े जा सकते हैं।

भारत अकेला नहीं है। दक्षिण एशिया दुनिया का सबसे प्रदूषित क्षेत्र हैजहां 2023 में प्रदूषण 2.8 प्रतिशत बढ़ा। इस क्षेत्र में औसतन 3 साल की आयु प्रदूषण की वजह से कम हो रही हैऔर सबसे खराब प्रभावित इलाकों में यह नुकसान 8 साल तक पहुंच जाता है। भारत की 1.4 अरब आबादी में से हर व्यक्ति ऐसी जगह रहता हैजहां हवा डब्लूएचओ के मानकों से ज्यादा प्रदूषित है। यहां तक कि सबसे साफ इलाकों में भीअगर प्रदूषण को डब्लूएचओ के स्तर तक लाया जाएतो लोगों की आयु में 9.4 महीने का इजाफा हो सकता है।

Read More कांग्रेस विधायकों ने किसानों के साथ एकजुटता व्यक्त की, ३४१ करोड़ रुपये का फसल बीमा मांगा

दिल्ली-एनसीआर की हालत सबसे खराब है। यहां की हवा में पीएम2.5 का स्तर इतना ज्यादा है कि यह न केवल फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता हैबल्कि दिल की बीमारियों और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को भी जन्म देता है। शोध बताता है कि अगर प्रदूषण को नियंत्रित कर लिया जाएतो दिल्लीवासियों की जिंदगी में कई साल जोड़े जा सकते हैं। यह एक कड़वी सच्चाई है कि हमारी राजधानीजो देश का दिल हैवहां सांस लेना सबसे खतरनाक है। वायु प्रदूषण अब भारत में सबसे बड़ा स्वास्थ्य खतरा बन चुका है। यह बच्चों में कुपोषण और तंबाकू से भी ज्यादा खतरनाक है। पीएम2.5 जैसे महीन कण फेफड़ों में गहराई तक पहुंचकर सांस की बीमारियोंहृदय रोगऔर यहां तक कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। यह शोध हमें चेतावनी देता है कि अगर हम अब भी नहीं चेतेतो हमारी आने वाली पीढ़ियां और भी भारी कीमत चुकाएंगी।

Read More  सीएम मृतकों के परिजनों ने एलजी के खिलाफ खोला मोर्चा

#वायुप्रदूषण, #AirPollution, #India, #Environment, #HealthCrisis, #PollutionEffect, #GlobalReport, #LifeExpectancy, #IndiaAirQuality, #ClimateChange

Read More युवाओं द्वारा व्हीलिंग स्टंट में जान जोखिम में डालने के कारण ४ वर्षों में २,३०० मामले आए सामने