पुंछ में पकड़े गए दो आतंकी, आधुनिक असलहे बरामद

पुंछ में पकड़े गए दो आतंकी, आधुनिक असलहे बरामद

जम्मू, 31 अगस्त (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने रविवार को दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसारगिरफ्तार आतंकियों का नाम तारिक शेख और रियाज अहमद है। ये लोग बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। आतंकियों के पास से दो असॉल्ट राइफलें और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आजमाबाद स्थित तारिक शेख के किराए के घर पर छापा मारा थाजिसके बाद उसे रियाज अहमद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पहले गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों ने नौशेरा नार इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों का एनकाउंटर कर मार गिराया था। इनमें से एक बागू खान उर्फ समंदर चाचा भी थाजिसे आतंक की दुनिया में ह्यूमन जीपीएस के नाम से जाना जाता था। पिछले 25 वर्षों से 100 से अधिक घुसपैठ में शामिल बागू खान आतंकियों का प्रमुख मार्गदर्शक था। 28 अगस्त को बागू खान नौशेरा में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा थातभी सुरक्षाबलों ने उसे घेर लिया। गुरेज में मारे गए शख्स के पास से मिले पहचान पत्र में उसका नाम बागू खान और जन्म तिथि 6 अप्रैल 1975 लिखी थी। वह मुजफ्फराबाद (पीओके) का रहने वाला था और पिछले 25 साल से घुसपैठियों की मदद करने के लिए वांछित था। इस ऑपरेशन में मारे गए दूसरे व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बागू खान का काम आतंकियों को सीमा पार घुसपैठ कराने में मदद करना था।

#पुंछ, #आतंकी, #जम्मूकश्मीर, #भारतीयसुरक्षाबल, #आधुनिकहथियार, #आतंकवाद, #सुरक्षाअभियान, #IndiaSecurity, #JammuKashmir, #BreakingNews