40 लाख की स्मैक के साथ दो पुलिसकर्मी सहित छह तस्कर पकड़े गए
अमरोहा, 31 अगस्त (एजेंसियां)। अमरोहा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो सिपाहियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1.34 किलो स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए है। पुलिस ने सभी को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत, सैदनगली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की। एसपी ने बताया कि उझारी-ढबारसी रोड पर गंगा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे चेकिंग के दौरान एक वैगनआर कार को रोका गया। कार में सवार छह व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।
इनमें दो पुलिसकर्मी सिपाही योगेश कुमार और सिपाही आशु सैनी, आदमपुर के गांव सांथलपुर निवासी गौरव कुमार, आदमपुर के गांव गाराबपुर उर्फ रूस्तमपुर निवासी नाजिम, रहरा के गांव फूलपुर निवासी आदिल और एक नाबालिग शामिल थे। दोनों सिपाही आदमपुर थाना क्षेत्र की ढबारसी पुलिस चौकी में तैनात थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। एसपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके एक साथी के पास बड़ी मात्रा में स्मैक थी। इस स्मैक को बेचने के बजाय, उसे छीनने की साजिश रची। इस काम में उन्होंने पुलिसकर्मी योगेश और आशु सैनी की मदद ली।
19 जुलाई को पहले नाजिम, आदिल, गौरव और नाबालिग आरोपी मयंक यादव के पास पहुंचे। उसके पास बड़ी मात्रा में स्मैक थी। मयंक यादव से स्मैक की सौदेबाजी करने लगी। इसी बीच दोनों सिपाही वर्दी में वहां पहुंच गए और मयंक यादव को डराकर भगा दिया और स्मैक अपने कब्जे में ले ली। गिरफ्तारी के समय सभी आरोपी इस स्मैक को दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बेचने जा रहे थे ताकि इससे मिलने वाले पैसों को आपस में बांट सकें। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। इस सफल ऑपरेशन में सैदनगली पुलिस टीम और एसओजी व सर्विलांस टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।