माफिया मुख्तार की फरार बीवी अफसा अंसारी के बंद घर पर नोटिस चस्पा
मऊ, 31 अगस्त (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में माफिया मुख्तार अंसारी की बीवी अफसा अंसारी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी शिकंजा और कस दिया है। कोर्ट के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 82 की नोटिस जारी की गई है। यह नोटिस इसलिए दिया गया है ताकि अफसा अंसारी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए मजबूर किया जा सके। अफसा अंसारी पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह साल 2021 से फरार है। उसके शौहर मुख्तार अंसारी की 28 मार्च 2024 को जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, लेकिन अफसा उस समय भी सामने नहीं आईं। पुलिस को उम्मीद थी कि अब तो वह जरूर दिखेगी, मगर वो वहां भी नहीं पहुंची।
मऊ कोर्ट ने अफसा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट और फिर CRPC की धारा 82 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया था, जिसके बाद गुरुवार (28 अगस्त 2025) की शाम पुलिस की टीम अफसा के मोहम्मदाबाद के दर्जी टोला मोहल्ले में स्थित बंद पड़े घर पर पहुंची, वहां नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराई।
#मुख्तारअंसारी, #अफसाअंसारी, #माफियानोटिस, #उत्तरप्रदेश, #गैंगस्टरन्यूज, #UPPolice, #CrimeNews, #लखनऊ, #MafiaCrackdown, #BreakingNews