दुनिया ने देखी एक मंच पर एक साथ तीन महाशक्तियां

 वायरल हो रही मोदी, पुतिन और जिनपिंग की अंतरंग तस्वीरें

दुनिया ने देखी एक मंच पर एक साथ तीन महाशक्तियां

एक ही कार से रवाना हुए पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन

त्रिमूर्ति की राजनीतिक केमिस्ट्री पर चारों तरफ हो रही चर्चा

तियानजिन (चीन), 01 सितंबर (एजेंसियां)। पूरी दुनिया ने एक मंच पर एक साथ तीन महाशक्तियों को बेहद अंतरंग होते हुए देखा। कूटनीतिक जगत के साथ-साथ सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अंतरंग तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। वह तस्वीर भी खूब चर्चा में है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार से रवाना हो रहे हैं। जबकि प्रोटोकॉल के मुताबिक अन्य राष्ट्राध्यक्षों के लिए अलग-अलग कारों की व्यवस्था थी। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने अपने संबंधों के बीच में प्रोटोकॉल की बाधा नहीं आने दी और दुनिया को संदेश भी दे डाला। प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जिनपिंग की एक साथ हो रही बातचीत और मोदी एवं पुतिन का गले मिलना सुर्खियों में है।

Modi and Putin in a car Bottom

समिट में पीएम मोदीशी जिनपिंग और पुतिन की केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है। सामने आई तस्वीरों में तीनों को एक-दूसरे के साथ हंस-हंसकर बातें करते हुए देखा जा सकता है। एससीओ के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन सोमवार को चीन के तियानजिन में शुरू हुआ। शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन शुरू होने से पहलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत की तस्वीरें पोस्ट कीं। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, तियानजिन में बातचीत जारी है। बैठक से पहले पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जिनपिंग की अंतरंग बातचीत और एक किनारे पर गुमसुम खड़े पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तस्वीरें दुनियाभर में चर्चा में हैं। इन तस्वीरों ने एक ओर अमेरिका के मनमाने टैरिफ के रवैये को आईना दिखाया तो दूसरी ओर दुनिया को बताया कि भारत के पास डोनाल्ड ट्रंप की हर रणनीति का काट है।

प्रधानमंत्री मोदी की पुतिन के साथ मित्रता साफ-साफ दिखाई दे रही थी। दोनों ने प्रसन्नता के भाव से गले मिलकर एक-दूसरे का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने पुतिन का अभिवादन करते और उन्हें गले लगाते हुए अपनी दो तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। तीनों ही नेता हसंते और ठहाके लगाते नजर आए। पीएम मोदी ने पुतिन का हाथ पकड़ रखा था और जिनपिंग दोनों से बातें कर रहे थे। इस दौरान तीनों ही नेता ठहाके लगाकर हंसते दिखाई दिए। एससीओ शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र से पहले तीनों राष्ट्र प्रमुखों ने कुछ हल्की-फुल्की टिप्पणियों का भी आदान-प्रदान कियाजिसके बाद वे एससीओ सदस्यों की तस्वीर के लिए मंच की ओर बढ़े। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह बातचीत उनकी द्विपक्षीय बैठक से पहले हुईजो पूर्ण सत्र के बाद होने वाली है।

Read More अफसरों को बंधक बना कर फिरौती में हसीना को वापस मांगते

25वें शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत रविवार रात राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक भव्य भोज के साथ हुई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत अन्य नेता भी शामिल हुए। इस वर्ष का शिखर सम्मेलन एससीओ समूह का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन बताया गया हैक्योंकि इस वर्ष एससीओ के अध्यक्ष चीन ने एससीओ-प्लस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटारेस सहित 20 विदेशी नेताओं और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया है। सोमवार को विभिन्न नेताओं ने बैठक को संबोधित किया और संगठन के लिए अपने भविष्य के दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।

Read More गंभीर रूप से बीमार कैदियों की रिहाई के स्पष्ट नियम बनाने का निर्देश

#PMModi, #VladimirPutin, #XiJinping, #GlobalTrio, #WorldPowers, #IndiaRussiaChina, #Geopolitics, #ModiPutinXi, #GlobalLeadership, #PoliticalChemistry

Read More अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार