कई राष्ट्राध्यक्षों से मिले पीएम मोदी, अहम मसलों पर चर्चा हुई

कई राष्ट्राध्यक्षों से मिले पीएम मोदी, अहम मसलों पर चर्चा हुई

तियानजिन (चीन), 01 सितंबर (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ समिट में आए कई राष्ट्राध्यक्षों से अलग-अलग मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी नेपालमालदीवमिस्रबेलारूस, ताजिकिस्तानकजाकिस्तानवियतनामम्यांमारलाओसतुर्कमेनिस्तान और आर्मेनिया के राष्ट्राध्यक्षों से व्यक्तिगत रूप से मिले और उन सबसे व्यापार से लेकर सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने व्यक्तिगत रूप से एससीओ देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात कर आपसी रिश्तों को मजबूत करने पर जोर दिया। इस मुलाकात से व्यापाररक्षासंपर्कसांस्कृतिक संबंध समेत कई क्षेत्रों में दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली से मुलाकात की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा कि नेपाल के साथ भारत के संबंध गहरे और बेहद खास हैं। पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने लिखा, तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू से बातचीत की। मालदीव के साथ भारत का विकासात्मक सहयोग दोनों देशों के लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है। पीएम मोदी ने मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबौली से भी मुलाकात की। बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ साल पहले की अपनी मिस्र यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत-मिस्र मित्रता प्रगति की नई ऊंचाइयों को छू रही है। पीएम मोदी इसके बाद बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको से मिले। उन्होंने ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमान से भी बात की। मध्य एशिया के देश कजाकिस्तान के राष्ट्रपति तोकायेव से भी प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत रक्षाव्यापारहरित ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में वियतनाम के साथ संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए उत्सुक है। म्यांमार के कार्यवाहक राष्ट्रपतिवरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहाम्यांमार भारत की एक्ट ईस्ट और नेबरहुड फर्स्ट नीतियों का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है। हम दोनों इस बात पर सहमत हुए कि व्यापारसंपर्कऊर्जारेयर मिनरल्स और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक के प्रधानमंत्री थोंगलाउन सिसोउलिथ से मुलाकात की। उन्होंने कहा, हमारे देशों के बीच घनिष्ठ मित्रताविशेष रूप से व्यापार और संस्कृति के क्षेत्र मेंअत्यंत लाभकारी है। प्रधानमंत्री मोदी ने तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति सरदार बर्दीमुहामेदोव से भी बातचीत की। उन्होंने अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। अर्मेनिया के राष्ट्रपति निकोल पाशिनयान से मुलाकात को प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत अच्छी बातचीत कहा। उन्होंने कहाभारत और आर्मेनिया के बीच मधुर और प्रगाढ़ संबंध हैंजो मित्रता और आपसी सहयोग पर आधारित हैं। अमेरिका की मध्यस्थता से आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच हुए समझौते के बादयह भारत और आर्मेनियाई राष्ट्रपति के बीच पहली सीधी बातचीत थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव से भी अपनी मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा। उन्होंने लिखा, भारत और उज्बेकिस्तान एक अहम साझेदार हैं। ये संस्कृतिअर्थव्यवस्था और लोगों के बीच संबंधों के माध्यम से निरंतर आगे बढ़ रहा है। इसके अलावाउन्होंने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सदिर जापारोव से भी बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा, तिआनजिन में किर्गिज राष्ट्रपति सदिर जापारोव के साथ बहुत ही अहम बातचीत हुई। हमारे देशों के बीच एक मजबूत साझेदारी है और हम अपने विकास के इस सहयोग को और मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

Read More दुनिया ने देखी एक मंच पर एक साथ तीन महाशक्तियां