यूपी के नोएडा में बनेंगे मोबाइल फोन के टैम्पर-ग्लास

यूपी के नोएडा में बनेंगे मोबाइल फोन के टैम्पर-ग्लास

नोएडा, 31 अगस्त (एजेंसियां)। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा में भारत की पहली टैम्पर्ड ग्लास निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। यह फैक्ट्री ऑप्टिमस इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेरिका की मशहूर कंपनी कॉर्निंग के साथ मिलकर बनाई गई है।

इस मौके पर केंद्रीय अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टैम्पर्ड ग्लास मोबाइल फोन के लिए एक महत्वपूर्ण सहायक उपकरण है और इसका स्वदेशी निर्माण मेक इन इंडिया की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में भारत मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाला हर उपकरण बनाएगा। इस फैक्ट्री में बनने वाले टैम्पर्ड ग्लास को भारत में राइनोटेक ब्रांड के तहत बेचा जाएगा और यह इंजीनियर्ड बाई कॉर्निंग ट्रेडमार्क के साथ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि जल्दी ही एक मेड इन इंडिया चिप भी आने की उम्मीद हैजो आत्मनिर्भरता की दिशा में देश की यात्रा में एक और मील का पत्थर साबित होगी।

इस प्रोजेक्ट के लिए कॉर्निंग और ऑप्टिअमस ने 1000 करोड़ रुपए का संयुक्त उद्यम शुरू किया है। शुरुआत में 70 करोड़ की लागत से तैयार इस फैक्ट्री में कच्चे ग्लास शीट को विदेश से लाकर कॉर्निंग की तकनीक और गुणवत्ता मानकों के अनुसार प्रोसेस किया जाएगा।