बरेली में वर्षों से डॉक्टर बना बैठा बांग्लादेशी गिरफ्तार
बरेली, 08 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी डॉक्टर राज मंडल को गिरफ्तार किया है। वह 2017 में एक साल के वीजा पर भारत आया था लेकिन वीजा के जुलाई 2018 में खत्म होने के बाद भी गैरकानूनी रूप से बरेली में रहकर क्लिनिक चला रहा था।
पुलिस ने बताया कि राज मंडल ढाका का निवासी है। वह फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनाकर खुद को भारत का नागरिक बताता था। वह बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के बलिया गांव में बंगाली डॉक्टर नाम से जाना जाता था और लोगों को छोटी-मोटी दवाएं देता था। पुलिस ने बताया कि उसके पास कोई मेडिकल योग्यता नहीं है। फतेहगंज पश्चिमी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि राज मंडल इतने सालों तक भारत में कैसे रह पाया, किस-किस से संपर्क में था और उसके इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
#Bareilly, #Bangladeshi, #DoctorArrested, #IllegalImmigrant, #UPPolice, #BareillyNews, #Bangladesh, #CrimeNews, #भारतसुरक्षा, #उत्तरप्रदेश