25 से 29 तक यूपी में होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो का तीसरा संस्करण
प्रधानमंत्री मोदी करेंगे पांच दिवसीय यूपी आईटीएस का शुभारंभ
साझेदार देश के रूप में इस बार हो रही है रूस की सहभागिता
लखनऊ, 08 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर से दुनियाभर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले वार्षिक आयोजन उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) का तीसरा संस्करण आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोजिशन मार्ट में आयोजित होने जा रहा है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा होगा। तीसरे संस्करण में साझेदार देश के रूप में रूस की सहभागिता होगी।
सोमवार को तैयारियों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक यूपीआईटीएस के दो संस्करण सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं। वर्ष 2023 में हुई शुरुआत ने प्रदेश के निर्यात को नई गति और वैश्विक पहचान दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन आईटी/आईटीईएस, एमएसएमई, स्टार्
आधिकारिक तौर पर बताया गया कि इस बार 2500 से अधिक एक्जीबिटर्स ने पंजीयन कराया है, जबकि 500 से अधिक विदेशी खरीदार इसमें भाग लेने आ रहे हैं। इस बार रूस पार्टनर कंट्री के रूप में सहयोग कर रहा है और उसका प्रतिनिधिमंडल ट्रेड शो में शामिल होगा। उन्होंने बताया कि ट्रेड शो के आकर्षणों में खादी केंद्रित फैशन शो प्रमुख है।
#PMModi, #NarendraModi, #UPITS, #Shubharambh, #UPNews, #IndiaNews, #DigitalIndia, #MakeInUP, #ITDevelopment, #UttarPradesh