जब तक कांग्रेस सरकार सत्ता में रहेगी, हिंदू नहीं बचेंगे: आर. अशोक
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि जब तक राज्य में मुख्यमंत्री सिद्धरामैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में है, तब तक हिंदू नहीं बचेंगे| उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में गणपति विसर्जन के दौरान हुए दंगों को लेकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया और इस साल भी गणेश उत्सव में बाधा डालने के लिए हिंदू विरोधी कांग्रेस सरकार पर हमला बोला|
पिछले साल गणेश उत्सव के दौरान नागमंगल और शिवमोग्गा समेत कई जगहों पर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, लेकिन इस बार कांग्रेस सरकार, जो नहीं जागी, ने मद्दुर, हुब्बल्ली, बागलकोट, सागर और धारवाड़ समेत ४-५ जगहों पर वार्षिक गणेश उत्सव में बाधा डाली है| गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर के अनुसार, ये सब आकस्मिक, छोटी-मोटी घटनाएँ हैं या वे लोग जो हमेशा इन घटनाओं को टालने की कोशिश करते रहते हैं, यह तो भगवान ही जाने| कुल मिलाकर, जब तक मुख्यमंत्री सिद्धरामैया के नेतृत्व वाली हिंदू-विरोधी कांग्रेस सरकार रहेगी, कर्नाटक में हिंदू नहीं बचेंगे| उन्होंने चिंता जताई है कि हिंदू अपने त्योहार, उत्सव और मेले शांतिपूर्वक नहीं मना पाएँगे|