बाढ़ पीड़ित राज्यों के लिए यूपी सरकार ने भेजी राहत सामग्री

सीएम योगी ने रवाना किए राहत सामग्रियों से लदे वाहन

बाढ़ पीड़ित राज्यों के लिए यूपी सरकार ने भेजी राहत सामग्री

सहारनपुर08 सितंबर (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सहारनपुर से उत्तराखंडहिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित नागरिकों के लिए राहत सामग्री से लदे 48 ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सरोवर पोर्टिकोअंबाला रोड पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि राहत सामग्री मानवीय संवेदना की महत्वपूर्ण कड़ी है। संकट की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता इन तीनों राज्यों के अपने बहन-भाइयों के साथ खड़ी है। इस दौरान सीएम योगी ने इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को पांच-पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता राशि भी प्रदान की गई।

UP Badh Rahat Samagri - 2

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ओर से राहत सामग्री के रूप में उत्तराखंडहिमाचल और पंजाब के नागरिकों के लिए भेजा जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि जो सामग्री उत्तर प्रदेश में वितरित की जाती हैउसी को आज इन 48 ट्रकों के माध्यम से उत्तराखंडहिमाचल और पंजाब के बहनों-भाइयों के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक भारतश्रेष्ठ भारत की अवधारणा पर जोर देते हुए कहा कि अगर कहीं आपदा आएगीउत्तर प्रदेश सहायता के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल में बादल फटने और अतिवृष्टि से भारी तबाही हुई हैइसलिए उत्तर प्रदेश सरकार और नागरिकों की ओर से पांच करोड़ रुपए की सहायता उत्तराखंड को और पांच करोड़ रुपए हिमाचल सरकार के राहत कोष के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

Yogi in Taiyari Baithak

Read More  विपक्ष की बेमानी चिल्लपों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया

राहत सहायता पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कुंवर बृजेश सिंह उत्तराखंड जाएंगे। मंत्री जसवंत सैनी हिमाचल प्रदेश की राहत सामग्री और धनराशि लेकर जाएंगे। पंजाब के लिए सहारनपुर के नगर विधायक राजीव गुम्बर राहत सामग्री लेकर जाएंगे। सीएम ने कहा कि ये प्रतिनिधि वहां जाकर उत्तर प्रदेश वासियों की संवेदना प्रेषित करेंगे और सामग्री सौंपेंगे। जब पूरा देश संकट में एकजुट होता हैतो संकटसंकट नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि इन सभी के बावजूदअगर अन्य सहयोग की आवश्यकता पड़ेगीतो उत्तर प्रदेश सरकार और 25 करोड़ की जनता हर पीड़ित के साथ खड़ी है और हर प्रकार का सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगी।

Read More  दुर्गम क्षेत्र में अब होगी सुगम यात्रा

यूपी सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री में लाईचनाभुना चनाचीनीबिस्किटमाचिसमोमबत्तीनहाने का साबुनबाल्टीतिरपालआटाचावलअरहर की दालआलूहल्दीमिर्चमसाला, रिफाइंड तेलनमकसेनिटरी पैडकपड़ा धोने का साबुनतौलियासूती कपड़ाडिस्पोजल बैगमगडिटॉलउपलब्ध है। इसके अलावा आटा 10 किलोचावल 10 किलोअरहर की दाल 2 किलोआलू 10 किलोबाल्टी 18 लीटर कीनहाने का साबुन दोमोमबत्ती का एक पैकेटमाचिस का एक पैकेटबिस्कुट के 10 पैकेटचीनी 1 किलोभुना चना 2 किलोचना 2 किलो और लाई ढाई किलो के साथ हीसरसों का तेल 1 किलोनमक 1 किलो और अन्य सामग्री देने के साथ हीयह सब सामग्री पैकेट में पीड़ित परिवार को उपलब्ध करवाया गया हैजिससे संकट की घड़ी में वह आसानी से अपना भरण-पोषण कर सके।

Read More शिवकुमार ने तुलु को दूसरी आधिकारिक भाषा बनाने की वकालत की

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरीराज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनीकुंवर बृजेश सिंहविधायक कीरत सिंहदेवेन्द्र निममहापौर डॉ. अजय कुमारराजीव गुम्बरमुकेश चौधरीसमेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।

#UPGovernment, #FloodRelief, #बाढ़पीड़ित, #ReliefMaterial, #UttarPradesh, #DisasterRelief, #FloodVictims, #IndiaNews, #YogiAdityanath, #UPNews