500 करोड़ की फंडिंग, 1000 मुस्लिम युवकों की फौज

धर्मांतरण गिरोह के खिलाफ दाखिल एटीएस की चार्जशीट से खुलासा

500 करोड़ की फंडिंग, 1000 मुस्लिम युवकों की फौज

 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश

लखनऊ, 08 सितंबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएसने बलरामपुर में हुए अवैध धर्मांतरण केस में मुख्य आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और उसके बेटे महबूब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि छांगुर भारत को 2047 तक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साजिश रच रहा था।

चार्जशीट में 29 गवाहों के बयान शामिल हैंजिनमें से 10 पीड़ित हैं। एक महिला गवाह ने महबूब और उसके साथी नवीन रोहरा पर बलात्कार और छेड़खानी के भी आरोप लगाए हैं। एटीएस की रिपोर्ट के मुताबिकछांगुर और उसके साथी गरीब और कमजोर लोगों को लालचधमकी और मानसिक दबाव देकर धर्मांतरण करवा रहे थे।

छांगुर को धर्मांतरण के लिए मुस्लिम देशों से 500 करोड़ मिले थे और उसके निशाने पर गरीब युवतियां और विधवा महिलाएं थीं। साथ हीछांगुर व उसके बेटे पर हिंदू लड़कियों को धर्मांतरण के लिए फंसाने के लिए 1,000 से अधिक मुस्लिम युवकों को पैसे देने का आरोप है। गैंग इस्लामिक दावा सेंटर और मदरसे खोलने की तैयारी में था। जांच में ये भी सामने आया है कि पूरी गैंग कोडवर्ड का इस्तेमाल करती थीजैसे लड़कियों को प्रोजेक्टब्रेनवॉश को काजल करनाधर्मांतरण के लिए मुलाकात को दीदार कराना। एटीएस की चार्जशीट के अनुसारयह पूरा नेटवर्क एक सुनियोजित साजिश के तहत लोगों का धर्म बदलवानेउन्हें बरगलाने और भारत की धार्मिक संरचना को बदलने की योजना पर काम कर रहा था।

#धर्मांतरण, #ATS, #चार्जशीट, #ConversionGang, #UPPolice, #ATSAction, #CrimeNews, #BareillyNews, #उत्तरप्रदेश, #IndiaNews

Read More नेता की चमड़ी मोटी होनी चाहिए: सुप्रीम कोर्ट