विकसित यूपी 2047 का लोगो लंदन में लॉन्च

यूपी डायस्पोरा ने पहल का किया स्वागत

 विकसित यूपी 2047 का लोगो लंदन में लॉन्च

लखनऊ22 सितंबर (एजेंसियां)। लंदन के द कर्व स्लो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रवासी समुदाय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विकसित यूपी 2047 पहल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 अभियान का गर्मजोशी से स्वागत किया। उपस्थित लोगों ने अभियान की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ाने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के दौरान विकसित यूपी 2047 का लोगो भी लॉन्च किया गया।

उत्तर प्रदेश के स्टाम्प और रजिस्ट्रेशन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए राज्य में हो रहे परिवर्तनात्मक बदलावों और 2047 तक के विकास के रोडमैप पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रवासी समुदाय अपने सुझाव और अनुभव साझा करने के लिए उत्साहित हैताकि विकसित भारत और उत्तर प्रदेश के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। यूपीडीएफ यूके के चेयरमैन डॉ. अजय सिंह ने बताया कि उपस्थित लोगों ने अन्य शहरों जैसे कैम्ब्रिज और स्विंडन में कार्यक्रम आयोजित करने की इच्छा व्यक्त कीताकि अधिकतम सुझाव 5 अक्टूबर तक प्राप्त किए जा सकें। यूपीडीएफ के ग्लोबल अध्यक्ष पंकज जायसवाल के अनुसार दुबईनीदरलैंड्सअमेरिका और अन्य देशों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंताकि वैश्विक यूपी डायस्पोरा को अभियान से जोड़ा जा सके।

कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अजय सिंहआशिष शर्मा और मधुरेश मिश्रा ने किया। विशिष्ट अतिथियों में वीरेंद्र शर्मा (पूर्व सांसदयूके)सियोभान डाउटी (मेयरस्लो)अभिरामाचार्य जी महाराजअनुराधा पांडे (भारतीय उच्चायोग)सूर्या दीदीब्रह्मर्षि आश्रमनील राणा (उप-महापौर)तुषार कुमारपार्षद ध्रुव तोमरपवीन रानीचंद्र मुवल्लापूजा बेदीतथा यूपी डायस्पोरा के सदस्य रितेश जायसवालमनोज मिश्रासंतोष पांडेराजेश विश्वकर्माराजीव अग्रवाल और ज्ञान शर्मा शामिल थे।

#विकसित_यूपी_2047, #लोगो_लॉन्च, #लंदन_इवेंट, #यूपी_डायस्पोरा, #पहल_का_स्वागत, #उत्तर_प्रदेश_विकास, #भविष्य_योजना

Read More कई साझा मुद्दों पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में प्रमुख साझेदार रहा है भारत : अमेरिका

Related Posts