शताब्दी महोत्सव एवं विजयादशमी समारोह के अवसर पर भव्य पथ संचलन

शताब्दी महोत्सव एवं विजयादशमी समारोह के अवसर पर भव्य पथ संचलन

हुब्बल्ली/शुभ लाभ ब्यूरो| राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हुब्बल्ली महानगर द्वारा आयोजित शताब्दी महोत्सव एवं विजयादशमी समारोह के अंतर्गत रविवार को भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया| इस ऐतिहासिक आयोजन में हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने अनुशासन और उत्साह के साथ भाग लिया| पथ संचलन का शुभारंभ नेहरू स्टेडियम से हुआ, जिसे दो वाहिनियों में विभाजित किया गया|

पहली वाहिनी स्टेशन रोड, मंगलवार पेठ, राधाकृष्ण गल्ली मार्ग से होते हुए दुर्गाद बैल पहुंची, जबकि दूसरी वाहिनी जनता बाजार, दाजिबान पेठ, कंचगार गल्ली, हिरपेठ और बेलगावी गल्ली से होते हुए दुर्गाद बैल पहुंची| दुर्गाद बैल में दोनों वाहिनियों का संगम हुआ, जहां हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया| पूरे मार्ग में हुब्बल्ली की जनसामान्य ने सड़कों के दोनों ओर खड़े होकर स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा की और उनका हार्दिक स्वागत किया|

पथ संचलन का समापन पुनः नेहरू स्टेडियम में हुआ| इस अवसर पर राजस्थानी समाज सहित उत्तर भारत के समाज बंधुओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया| विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्रा डंक ने बताया की  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रवासी राजस्थानी, गुजराती तथा उत्तर भारतीय समाज के अनेक बंधुओं ने बड़े उत्साह से सहभागिता की| संघ के शताब्दी महोत्सव के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक जनसंपर्क किया गया, जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष अनेक नए स्वयंसेवक भी पथ संचलन से जुड़े|  डंक ने इस भव्य आयोजन में भाग लेने वाले सभी स्वयंसेवकों और समाज बंधुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया|

Tags: