तेंदुए के हमले से संत नारायण दास घायल, अस्पताल में भर्ती
On
मुरैना, 23 सितंबर (एजेंसियां)।मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह अनुभाग के रूअर गांव स्थित चरणावती मंदिर में तड़के तेंदुए के हमले में संत नारायण दास महाराज गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तत्काल अंबाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह लगभग चार बजे संत मंदिर में सफाई कर रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों से निकले तेंदुए ने अचानक उन पर हमला कर दिया। संत के शिष्यों ने उन्हें बचाया और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने बताया कि संत नारायण दास की स्थिति अब स्थिर है। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं तथा आसपास के क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
#तेंदुआहमला, #संतनारायणदास, #वन्यजीवहमला, #जंगलसुरक्षा, #वन्यजीवसंरक्षण, #अस्पताल, #ग्रामीणसमाचार, #सुरक्षाजागरूकता