तेजस्वी की टेंशन बढ़ाने आ रहे ओवैसी
सीमांचल में निकालेंगे न्याय यात्रा
पटना, 24 सितंबर (एजेंसियां)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एआईएमआईएम ने एंट्री का ऐलान कर दिया है। पार्टी पिछले चुनाव की तरह ही इस बार फिर सीमांचल पर खास फोकस करने वाली है, जिसके तहत एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी 24 सितंबर से सीमांचल न्याय यात्रा निकालने वाले हैं। यात्रा के कार्यक्रम के अनुसार, पहले ही दिन ओवैसी यात्रा के 9 स्टॉपेज के मंच से जनता को संबोधित करेंगे।
एआईएमआईएम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा 24 से 27 यानी 4 दिन तक होगी। इसके जरिए एआईएमआईएम अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाली है। सीमांचल न्याय यात्रा किशनगंज से होगी और यात्रा के दौरान ओवैसी क्षेत्र की विभिन्न विधानसभाओं में रोड शो और नुक्कड़ सभाएं करेंगे। हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी बिहार में सीमांचल के पिछड़ेपन को हमेशा ही एक राजनीतिक मुद्दा बनाते रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में एक निजी विधेयक भी पेश किया जिसमें संविधान के अनुच्छेद 371 के तहत क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए सीमांचल क्षेत्र विकास परिषद की स्थापना की मांग की थी। अनुमान है कि इसे वे यहां चुनाव में भी अहम मुद्दा बना सकते हैं।
पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने 25 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ा और सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटें जीतीं। पार्टी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकती है और ऐसे संकेत हैं कि कई प्रभावशाली नेता और सामाजिक कार्यकर्ता एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। माना जा रहा है कि ओवैसी का बिहार चुनाव में आना एक बार फिर तेजस्वी यादव के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि पिछले चुनाव में सीमांचल की कई सीटों पर एआईएमआईएम की वजह से एनडीए को फायदा हुआ था, जबकि महागठबंधन के प्रत्याशी हार गए थे। इसीलिए ओवैसी का चुनाव से पहले एंट्री करना एक चुनौती माना जा रहा है।
गौरतलब है कि एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने ओवैसी के कहने पर इंडिया गठबंधन के नेताओं को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने सीमांचल के पिछड़ेपन और उपेक्षा पर प्रकाश डाला था। उन्होंने सांकेतिक तौर पर अपनी पार्टी को महागठबंधन में शामिल कराने की बात भी कही थी। हालांकि इसका आरजेडी की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया था।
#तेजस्वीयादव, #ओवैसी, #सीमांचल, #न्याययात्रा, #बिहारराजनीति, #AIMIM, #RJD