बरेली बवाल में आईएमसी के मीडिया प्रभारी समेत दो गिरफ्तार

बरेली बवाल में आईएमसी के मीडिया प्रभारी समेत दो गिरफ्तार

बरेली, 03 अक्टूबर (एजेंसियां)। बरेली बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की पार्टी इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी और फैजान सकलैनी को आज गिरफ्तार कर लिया गया। मुनीर इदरीसी काफी समय से इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल का मीडिया प्रभारी है। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि शुक्रवार को मुनीर भागने की तैयारी में थातभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि बवाल कराने के लिए उसी ने भड़काऊ पोस्ट डाली थी।

नौमहला में जहां पर ज्ञापन और प्रदर्शन के लिए आईएमसी ने जगह तय की थीवहां आज भारी पुलिस बल मौजूद रहा। नावल्टी चौराहा से लेकर नौमहला मस्जिद और इस्लामिया मार्केट तक सिर्फ पुलिस ही दिखाई दी। नौमहला मस्जिद में लगभग दो बजे से दो-दोचार-चार नमाजी आना शुरू हो गए थे। इस बार मस्जिद का पूरा गेट नहीं खोला गया। गेट की खिड़की के रास्ते नमाजी मस्जिद में दाखिल होते रहे और नमाज के बाद भी उसी खिड़की से एक-एक करके बाहर आते रहे। इस तरह बिना भीड़ के लोग अपने घरों और कारोबार पर वापस होते रहे। अलबत्ता नौमहला का मार्केट और इस्लामिया मार्केट की अधिकांश दुकानें भी बंद रहीं।

इसी तरह करोलान का वह इलाका जहां लाठीचार्ज हुआ थावहां की मस्जिद में लोग बारी-बारी से आते रहे और नमाज के बाद वापस होते रहे। इस जगह की भी मस्जिद के आसपास के मार्केट की अधिकांश दुकानें बंद रहीं। खलील स्कूल के तिराहे और बैरियर से मस्जिद तक फोर्स तैनात रही। पिछले शुक्रवार को हुए बवाल में कुमार टॉकीज के पास भी लाठीचार्ज हुआ थायहां भी भारी फोर्स तैनात रही। इसके अलावा बिहारीपुर मस्जिदबीबीजी मस्जिद सहित मलूकपुरजसोलीजखीरासराय खाम जामा मस्जिदअरबिया काशीफुल उलूम मस्जिदसुनहरी मस्जिदबांस मंडीकुतुबखाना की मस्जिदों में अमन के साथ नमाज अदा की गई। इसके बाद नमाजी वापस हो गए।

जुमे की नमाज में किसी भी मस्जिद से इमामों की ओर से कोई भी विवादित या जज्बाती बयान नहीं किया गया। बल्कि शनिवार को मनाई जाने वाली ग्यारहवीं शरीफ के संबंध में गौस पाक हजरत अब्दुल कादिर जिलानी के संबंध में तकरीर की। उनकी करामात और किरदार पर रोशनी डालते हुए अमल करने की ताकीद की। साथ हीइस्लाम पर चलने की ताकीद करते हुए रसूले पाक के बताए रास्ते पर चलने की नसीहत की। खासतौर से शहर में अमन बरकरार रखने के लिए मुस्लिमों से अपील करते हुए तमाम नसीहतें भी दीं।

Read More सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनी धर्म संसद के खिलाफ याचिका

Tags: