बहराइच हिंसा मामले में 8 उपद्रवी एनएसए में गए जेल

बहराइच हिंसा मामले में 8 उपद्रवी एनएसए में गए जेल

बहराइच, 03 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिले के 8 कुख्यात अपराधियों को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसएके तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया गया है।

यह सख्त कार्रवाई बहराइच में हुई हिंसा की घटना के एक साल बाद की गई है। 30 सितंबर को पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया। पुलिस अधीक्षक समेत बड़े अधिकारियों ने इस कार्रवाई की सिफारिश की थी। जिन अपराधियों पर एनएसए लगाया गया हैउनके नाम मारूफ अलीननकऊनानमुनमोहम्मद फहीममोहम्मद अफजलमोहम्मद जीशानजावेदशोएब खानऔर सैफ अली हैं। इन सभी पर हत्यालूटदंगा भड़काने और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इन दंगाइयों की हरकतों से इलाके में डर और अशांति फैली हुई थी। एनएसए के तहत इन्हें कम से कम 12 महीने तक जेल में रखा जाएगा। इस कार्रवाई से अपराधियों का हौसला टूटेगा और आम जनता को राहत मिलेगी। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अक्टूबर 2024 में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान हरदी थाना क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक हिंसा से जुड़ी हैजिसमें एक हिंदू युवक रामगोपाल मिश्रा को पहले तलवारों से काटा गया फिर बाद में गोली मारी गई थी। प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि जो भी भविष्य में कानून तोड़ेगाउसके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन अपराधियों की संपत्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भाग न सके।

Tags: