राहुल विदेशों में कर रहे भारत की छवि धूमिल

भाजपा का तीखा वार

राहुल विदेशों में कर रहे भारत की छवि धूमिल

नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (एजेंसियां)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर विदेश की धरती से भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए उन पर तीखा प्रहार किया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष होना भारत के लिए शूल के समान है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पिछले 36 घंटे में भारत ने दो विपरीत दृश्य देखे। एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत देशभर में उत्सव का माहौल रहा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां भारती के अंकित चित्रों वाला 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। यह गौरवशाली पल पूरे राष्ट्र के लिए ऐतिहासिक रहा। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेश जाकर फिर से भारत विरोधी बयान देते नजर आए। भाजपा ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ग्लोबल टाइम्स ने जनवरी 2023 में यह लिखा था कि भारत ने बीते वर्षों में जिस गति से संस्थागत सुधार किए हैं, उससे वह एक अत्यंत शक्तिशाली राष्ट्र बनकर उभरा है। उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी जब विदेश में भाषण देते हैं, तो उन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी द्वारा दिसंबर 2024 में भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर की गई केस स्टडी क्यों दिखाई नहीं देती। यही नहीं, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंडेक्स में भारत को एआई कौशल निवेश में पहले स्थान पर और एआई जीवंतता में शीर्ष चार देशों में शामिल किया गया है। फिर भी, राहुल गांधी इन्हीं विश्वविद्यालयों में जाकर भारत को बदनाम करने वाले बयान देते हैं।

त्रिवेदी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह समझना कठिन है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में ऐसी कौन-सी विशेषता है, जिसकी वजह से उन्हें विदेश की यूनिवर्सिटियां बार-बार बुलाती हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस में राहुल गांधी से कहीं अधिक बुद्धिमान और अनुभवी लोग हैं, जिन्हें कभी विदेश में नहीं बुलाया जाता। उन्होंने यह भी कहा कि जब भारत के किसी विश्वविद्यालय में राहुल गांधी को आमंत्रण नहीं मिलता, तो विदेशों में उन्हें बुलाए जाने के पीछे की मंशा पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

Read More उत्तरपूर्वी समुद्र तट पर फंसी रोहिंग्याओं की नौका, श्रीलंकाई नौसेना ने 25 बच्चों समेत 102 की बचाई जान

भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस नेता भारत की नकारात्मक छवि प्रस्तुत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की उपलब्धियों को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था, डिजिटल सेक्टर और तकनीकी विकास ने नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं, लेकिन राहुल गांधी इन उपलब्धियों को स्वीकार करने के बजाय विदेशी धरती से भारत की आलोचना करना ही उचित समझते हैं।

Read More लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, राज्यसभा में भी हंगामा

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों पर विपक्ष का रचनात्मक सुझाव देना स्वागत योग्य है, लेकिन जब कोई नेता बार-बार विदेश जाकर अपने ही देश को अपमानित करता है, तो यह केवल राजनीति तक सीमित नहीं रह जाता बल्कि यह राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रश्न बन जाता है। भाजपा ने कांग्रेस नेतृत्व से सवाल किया कि आखिर पार्टी राहुल गांधी के ऐसे बयानों पर चुप क्यों रहती है।

Read More  पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विदेशियों के प्रवेश पर रोक

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भारत आज विश्व मंच पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में स्थापित हो चुका है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की भागीदारी बढ़ रही है और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी भारत अग्रणी बन रहा है। लेकिन इन सबके बावजूद राहुल गांधी लगातार ऐसे बयान देते हैं जो भारत की उपलब्धियों पर सवाल खड़े करते हैं और विपक्ष को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कमजोर करने का प्रयास करते हैं।

भाजपा ने स्पष्ट कहा कि ऐसे वक्तव्य केवल देश की छवि को धूमिल करने का कार्य करते हैं। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारत के लोग राहुल गांधी की इस आदत को भलीभांति पहचान चुके हैं और समय आने पर इसका जवाब अवश्य देंगे।

#RahulGandhi, #BJP, #SudhanshuTrivedi, #NarendraModi, #RSS, #India, #AI, #DigitalIndia, #Congress, #Politics