कंटेनर लॉरी पुल से टकराई, बड़ा हादसा टला
On
उडुपी/शुभ लाभ ब्यूरो| राष्ट्रीय राजमार्ग ६६ पर खंबाडकोण में गुरुवार को एक कंटेनर लॉरी के पुल से टकराने से एक बड़ा हादसा टल गया|
टक्कर के कारण, वाहन के नदी में गिरने की आशंका थी| सौभाग्य से, लॉरी पुल पर ही रुक गई, जिससे चालक और क्लीनर खतरे से बच गए| घटना के समय कंटेनर लॉरी मेंगलूरु से गोवा जा रही थी|
Tags: