दशहरा पर अफरा-तफरी: टिकट खरीदने के बावजूद प्रवेश नहीं: अशोक
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने कहा कि मैसूरु दशहरा समारोह के दौरान अव्यवस्था और कुप्रबंधन की स्थिति रही| राज्य सरकार को टिकट मिलने के बावजूद प्रवेश न पाने वाले पर्यटकों और आम लोगों से तुरंत माफी मांगनी चाहिए और टिकट के पैसे तुरंत वापस करने चाहिए|
उन्होंने इस संबंध में अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर सरकार पर निशाना साधा है और गंभीर आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस सरकार ने दशहरा समारोह के दौरान भी अव्यवस्था और कुप्रबंधन किया है| मैसूरु दशहरा के मुख्य आकर्षण जम्बू सवारी देखने के लिए हजारों रुपये चुकाने और गोल्ड कार्ड व वीआईपी टिकट लेने के बावजूद दशहरा समारोह में प्रवेश न कर पाने से पर्यटक परेशान हैं|
उन्होंने आरोप लगाया है कि यह इस बात का एक और सबूत है कि कांग्रेस सरकार दशहरा समारोह के प्रति कितनी लापरवाह और उदासीन रही है| जब प्रवेश देना ही संभव नहीं था, तो ६,५०० रुपये लेकर गोल्ड कार्ड बाँटने की क्या जरूरत थी? उपलब्ध जगह से ज्यादा गोल्ड कार्ड बेचने का फैसला किसने लिया? इसकी योजना और प्रबंधन की जिम्मेदारी किसकी है? अशोक ने मुख्यमंत्री सिद्धरामैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से इन सभी सवालों के जवाब देने की माँग की है|