जेन-जेड के नाम पर ‘ब्रेन-डेड’ नेताओं की करतूत

 दिल्ली को काठमांडू और ढाका बनाने की साजिश

 जेन-जेड के नाम पर ‘ब्रेन-डेड’ नेताओं की करतूत

राजधानी दिल्ली के चप्पे चप्पे पर निगरानी

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर (एजेंसियां)। देश की राजधानी दिल्ली को भी काठमांडू और ढाका बनाने की साजिश पूरे परवान पर है। जेन-जेड के नाम पर ब्रेन-डेड नेताओं की करतूतें देश के सामने उजागर हो रही हैं। इस कुचक्र को अंजाम देने के लिए भारत की देश-विरोधी शक्तियां विदेशों में बैठे भारत-विरोधी तत्वों के साथ मिल कर तैयारियां कर रहे हैं। कुछ नेता लगातार विदेशों का दौरा भी कर रहे हैं। इन तैयारियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। बरेली की तरह देश के कुछ अन्य इलाकों में इसका ट्रायल किया गया, लेकिन उसे वहीं कुचल दिया गया। अब खास तौर पर दिल्ली को निशाना बनाने की साजिश है। दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस ब्रांचऑपरेशन यूनिट और दिल्ली सुरक्षा बल समेत तीन यूनिट को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम नेपाल के प्रदर्शनों के पैटर्न का गहन अध्ययन कर रहे हैंजहां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने मोबिलाइजेशन में अहम भूमिका निभाई। पुलिस कमिश्नर ने एक विस्तार आपातकालीन योजना बनाने को कहा हैजिसमें पूर्वानुमानित खुफिया जानकारी इकट्ठा करनेभीड़ प्रबंधन रणनीतियों और ऑनलाइन गलत सूचनाओं का मुकाबला करने के तरीकों पर जोर दिया गया है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने इंटेलिजेंस ब्रांचऑपरेशंस यूनिट और दिल्ली आर्म्ड पुलिस के साथ एक बैठक कीजिसमें नेपाल के हालात पर चर्चा हुई। तीनों इकाइयों के तीन विशेष पुलिस आयुक्तों को एक आकस्मिक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया है। जिला पुलिस इकाइयोंसाइबर सेल और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के साथ मिल कर समन्वित तैयारी की जा रही है। इस योजना के तहत प्रारंभिक तौर पर सीमावर्ती गतिविधियों की कड़ी निगरानीसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन सर्विलांस का व्यापक उपयोग, सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों का तथ्यात्मक खंडन और कहीं पर हो रहे बड़े जमावड़ों की स्थिति में अर्धसैनिक बलों के साथ तेज समन्वय जैसी रणनीतियां तैयार की जा रही हैं।

#दिल्ली #काठमांडू #ढाका #साजिश #जन_इंसानियत #निगरानी #ब्रेन_डे़ड_नेता #जेन_ज़ेड #राजनीति #देशभक्ति

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Related Posts