बेलंदूर में निर्माण स्थल पर दो मजदूरों की मौत
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| बेलंदूर में एक निर्माणाधीन बहुमंजिला आवासीय इमारत से दो मजदूरों की फिसलकर मौत हो गई| मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के सोनपुर निवासी आमिर हुसैन (३३) और मुमताज अली मोल्ला (२८) के रूप में हुई है| दोनों मजदूर पिछले एक महीने से अन्य लोगों के साथ डीएनआर अरिस्टा निर्माण स्थल पर काम कर रहे थे|
शिकायत के आधार पर, बेलंदूर पुलिस ने इंपीरियल बिल्ड टेक प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों और साइट इंजीनियरों के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत का मामला दर्ज किया है| पुलिस ने बताया कि कंपनी और अन्य साइट इंजीनियरों ने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए, जिसके कारण ये दुखद मौतें हुईं| उन्होंने आगे बताया कि वहाँ कोई सुरक्षा जाल नहीं था और दोनों मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के बालकनी में काम कर रहे थे और नियंत्रण खोकर जमीन पर गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई| पुलिस ने पूछताछ के लिए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है|

