प्रयागराज में पत्रकार की नृशंस
वह सड़क पर तड़पता रहे, लोग वीडियो बनाते रहे
प्रयागराज, 25 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में शुक्रवार की शाम पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। पत्रकार सड़क पर चीखते रहे और तड़पते रहे लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल नहीं पहुंचाया। लोग वीडियो बनाते रहे और पत्रकार वहीं तड़पता हुआ शांत हो गया।
प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के हर्ष होटल के पास हुई धूमनगंज के शकुंतला कुंज कॉलोनी निवासी मीडियाकर्मी लक्ष्मी नारायण सिंह (48) की हत्या के बाद शुक्रवार शाम डॉक्टरों के पैनल ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में पत्रकार के शरीर पर चाकू के 18 निशान मिले। इससे हत्यारे की बर्बरता का पता चलता है। हमले के बाद लक्ष्मी नारायण करीब 20 मिनट तक सड़क पर खून से लथपथ तड़पते रहे। मौके पर मौजूद राहगीर फोटो खींचने में व्यस्त रहे। किसी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अपने वाहन से एसआरएन अस्पताल पहुंचाया जहां करीब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। स्पष्ट है कि यदि उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाया जाता तो उनकी जान बच जाती।
प्रयागराज के अपर पुलिस आयुक्त डॉ. अजयपाल शर्मा ने कहा, आरोपी विशाल पर हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है। उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई की जा रही है।

