एनकाउंटर में मारा गया शार्पशूटर फैसल

मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग से जुड़ा था

 एनकाउंटर में मारा गया शार्पशूटर फैसल

शामली, 25 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में गुरुवार की देर रात पुलिस एनकाउंटर में शार्पशूटर फैसल मारा गया। फैसल मुख़्तार अंसारी और संजीव जीवा गैंग से जुड़ा थाजिस पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था।

पुलिस ने बताया कि फैसल और उसके साथी ने मेरठ-करनाल हाई-वे पर जीतराम नामक व्यक्ति की बाइक, मोबाइल फोन और 3000 रुपए नकद लूट लिए। इसकी शिकायत पर शामली एसपी एनपी सिंह ने एसओजीसर्विलांस और लोकल पुलिस को तलाशी में लगाया। भोगी माजरा के पास चेकिंग के दौरान बाइक सवार फैसल ने पुलिस पर फायरिंग कीजिसमें एसओजी कांस्टेबल दीपक घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में फैसल को गोली लगीअस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फैसल मूल रूप से मेरठ का थामगर मुज़फ़्फरनगर में रहता था। उसके खिलाफ 20 से ज्यादा केस थेजिसमें सुपारी लेकर हत्यालूट, राहजनी और 2015 में पुलिस कस्टडी में आसिफजादा की हत्या के मामले शामिल हैं। एनकाउंटर वाली जगह से पुलिस ने दो पिस्टलकारतूस और बाइक बरामद की है। उसका दूसरा साथी फरार हैजिसकी तलाश जारी है।

Tags: