राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उतारे 3 प्रत्याशी

राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उतारे 3 प्रत्याशी

श्रीनगर, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर में तीन राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने मुस्लिम नेता गुलाम मोहम्मद मीरराकेश महाजन और सतपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। इनमें गुलाम मोहम्मद मीर के नाम को लेकर काफी पहले से चर्चा चल रही थीं। वे जम्मू-कश्मीर के एक प्रमुख राजनीतिक और सामाजिक चेहरा हैं। वे श्रीनगर सीट से सांसद रह चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। पार्टी ने गुलाम मोहम्मद मीरराकेश महाजन और सत पॉल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। सतपाल शर्मा भाजपा के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। पार्टी के राज्य प्रमुख के रूप में उनका पहला कार्यकाल 2015 से 2018 तक रहा। वह 2018 में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल का भी हिस्सा थे। राकेश महाजन राज्य भाजपा इकाई के उपाध्यक्ष हैं। गुलाम मोहम्मद मीर पिछले साल हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार थे। उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद गनी लोन से हार का सामना करना पड़ा था।

इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसीने भी आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने दावा किया था कि चौथी सीट के लिए कांग्रेस के साथ बातचीत जारी है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 4 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। सोमवार (13 अक्टूबर 2025) को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। वहीं 24 अक्टूबर 2025 को मतदान होने हैं।

#JammuKashmir, #राज्यसभाचुनाव, #BJP, #GhulamMohammadMir, #RakeshMahajan, #SatpalSharma, #NationalConference, #Congress, #BJPJammuKashmir, #PoliticalNews, #IndianPolitics, #Election2025, #JammuKashmirPolitics, #BJPCandidates, #NC, #StateElections, #RajyaSabha2025, #PoliticalUpdate, #JammuNews, #KashmirUpdates

Read More Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र