योगी सरकार ने बहाल की आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा

योगी सरकार ने बहाल की आजम खान की वाई श्रेणी की सुरक्षा

लखनऊ, 12 अक्टूबर (एजेंसियां)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक आजम खान बीते सितंबर में 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए। पिछले काफी समय से आजम खान चर्चा में हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा बहाल कर दी है। शनिवार यानि 11 अक्टूबर से ही आजम खान की सुरक्षा में गार्ड और गनर तैनात कर दिए गए हैं। पहले उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी और सरकार ने कहा था कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत आजम खान को तीन गनर और अन्य सुरक्षाकर्मी मिलेंगेजो उनके आवास पर 24 घंटे तैनात रहेंगे।

आजम खान उत्तर प्रदेश के चर्चित नेताओं में से हैं और कभी वह उत्तर प्रदेश के सबसे ताकतवर मंत्री हुआ करते थे। आजम खान रामपुर विधानसभा सीट से 10 बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं। वह एक बार लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं। 2022 में विधायक बनने के बाद आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी।

आजम खान की सुरक्षा उनकी राजनीतिक गतिविधियों को देखते हुए बढ़ाई गई है। लगातार उनसे मिलने अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग आ रहे हैं। ऐसे में आजम खान को सुरक्षा की जरूरत है। बताया जाता है कि जब सितंबर में जेल से आजम खान बाहर आए थेउसके तुरंत बाद ही उन्हें सुरक्षा दे दी गई थीलेकिन उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था। हालांकि अब इंटेलिजेंस के इनपुट पर उन्हें फिर से सुरक्षा दी गई है।

#आजमखान, #SamajwadiParty, #UttarPradesh, #Rampur, #YCategorySecurity, #AzamKhanNews, #UPElections, #AkhileshYadav, #UPPolitics, #YogiAdityanath, #AzamKhanSecurity, #PoliticalNews, #AzamKhanRampur

Read More पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा रहा भारत की टेंशन! विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की विदेश मंत्री गिदोन सा'र से बात