मौलाना तौकीर रजा माफिया, उसकी बीवी पाकिस्तानी

बरेली हिंसा के सरगना की बहू निदा खान ने किया खुलासा

मौलाना तौकीर रजा माफिया, उसकी बीवी पाकिस्तानी

निदा ने सरकार से मांगी सुरक्षा, मिल रही हैं धमकियां

बरेली, 25 अक्टूबर (एजेंसियां)। बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के मास्टर माइंड मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने सरकार से सुरक्षा मांगी है। निदा खान ने कहा है कि उसे तौकीर रजा से खतरा है। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता है तो इसकी जिम्मेदारी मौलाना तौकीर और उसके लोगों की होगी। निदा खान ने यह रहस्य खोला है कि तौकीर रजा की पत्नी पाकिस्तानी है और तौकीर के पाकिस्तान से कनेक्शन हैं। हालांकि पाकिस्तानी पत्नी से तौकीर तलाक ले चुके हैं।

निदा ने मौलाना तौकीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें माफिया और तालिबानी प्रवृत्ति वाला बताया। उन्होंने दावा किया कि तौकीर ने कई मुसलमानों को प्रभावित किया और हिंसा में शामिल लोगों को भड़काया। इसके अलावानिदा ने तौकीर की पाकिस्तानी पत्नी और उनके संबंधों का भी जिक्र किया और कहा कि इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। निदा खान ने अपनी बातें एक वीडियो के जरिए भी कही हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो के बाद तौकीर रजा की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैंक्योंकि निदा खान ने प्रशासन से सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

निदा खान ने बताया कि उनकी शादी 10 साल पहले दरगाह आला हजरत खानदान में हुई थीलेकिन कुछ समय बाद विवाद उत्पन्न हो गया और मामला अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर 2025 की हिंसा के बाद तौकीर रजा के समर्थकों ने उन्हें धमकाया और विदेशी नंबरों से फोन तथा सोशल मीडिया के जरिए लगातार डराया जा रहा है। निदा ने यह भी कहा कि उन्हें घर से बाहर निकलते समय पीछा किया जाता हैजिससे वे असुरक्षित महसूस कर रही हैं। निदा खान ने कहा कि तौकीर रजा को उनके कर्मों की सजा मिल रही है। तौकीर रजा के कारण बरेली के मुसलमान बर्बाद हो रहे हैं। मौलाना तौकीर रजा का संगठन तालिबानी तरीके में काम कर रहा है।

बरेली में बवाल के बाद तौकीर रजा को 26 सितंबर को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद से निदा खान को फोन पर धमकियां मिल रही हैं। निदा ने कहा कि लोग उनके सामने भी धमकी दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत होता हैतो उसके जिम्मेदार तौकीर रजा होंगे। निदा खान ने कहा कि तौकीर रजा तो अब एक किनारे होकर बैठ गए हैंमगर जो मुसलमान हिंसा में शामिल थेउन पर अब भी कार्रवाई चल रही है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में तलाक और हलाला पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहीं आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष निदा खान के खिलाफ लगातार दो फतवे जारी किए गए थे। पहले फतवे में उन्हें इस्लाम से खारिज कर दिया गया था। दूसरे फतवे में निदा खान और मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी को देश से बाहर निकालने एवं चोटी काटने पर इनाम घोषित किया गया था।

Read More जनरल बिपिन रावत की संदेहास्पद मौत की जांच हुई या लीपापोती?

निदा खान ने बरेली जनपद के थाना बारादरी में फतवा जारी करने वालों के खिलाफ अलग-अलग दो एफआईआर दर्ज कराई थी। निदा खान ने दोनों एफआईआर में फतवा जारी करने वाले मौलानाओं के साथ-साथ अपने पति को भी नामजद किया था। उनका आरोप था कि फतवा जारी कराने की साजिश उनके पति ने ही रची थी। निदा ने अपनी शिकायत में शहर इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलमफतवा तहरीर करने वाले काजी मुफ्ती अफजाल रज़वी और अपने पति शीरान रज़ा खान को नामजद किया था। निदा खान ने शीरान रजा खान पर षड्यंत्र रच कर फतवा जारी कराने का आरोप लगाया था। उन्होंने फैजाने मदीना खान काउंसिल के अध्यक्ष मोईन सिद्दीकी के खिलाफ भी बरेली जनपद के थाना बारादरी में एक दूसरी एफआईआर दर्ज कराई थी।

Read More करगिल षडयंत्र की सूचना देने वाला वीर चरवाहा नहीं रहा

इस एफआईआर में भी उन्होंने शीरान रजा खान को नामजद किया था। मोईन सिद्दीकी ने मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी और निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया था कि उनकी चोटी काट कर लाने वाले को 11 हजार 786 रुपए का इनाम दिया जाएगा। उस समय निदा खान ने बताया था कि उनका निकाह वर्ष 2015 में हुआ था। कुछ ही समय बाद उनके ससुराल वाले उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। दहेज न मिलने पर ससुराल वालों ने उन्हें घर से निकाल दिया और उनके पति ने भी उन्हें तलाक दे दिया। निदा खान का आरोप है कि अक्सर शीरान उनके खिलाफ फर्जी तलाकनामा और फतवे जारी कराने जैसी साजिशों में शामिल रहते हैं।

Read More अयोध्या में सीएम योगी बोले, सनातन ही राष्ट्रीय धर्म है

#बरेली_हिंसा, #मौलाना_तौकीर_रजा, #निदा_खान, #सुरक्षा_मांग, #धमकियां, #पाकिस्तानी_कनेक्शन, #तालिबानी_संगठन, #फतवे, #दरगाह_अला_हजरत, #मेरा_हक_फाउंडेशन, #ससुराल_विवाद, #शीरान_रजा_खान, #मोईन_सिद्दीकी, #सामाजिक_अशांति, #राजनीतिक_सुरक्षा

Related Posts