भारत ने 60 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा

बीएसएफ-बीजीबी की फ्लैग मीटिंग के बाद हुई कार्रवाई

भारत ने 60 बांग्लादेशी घुसपैठियों को वापस भेजा

नदिया, 27 अक्टूबर (एजेंसियां)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 60 बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) को सौंप दिया। इनमें 6 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। ये लोग पश्चिम बंगाल के नदिया जिले और बांग्लादेश के मेहर्पुर जिले के बीच जीरो लाइन पर अलग-अलग फ्लैग मीटिंग में वापस भेजे गए। सौंपने की कार्रवाई गंगनी उपजिला के काजीपुर और कथुली बॉर्डर पॉइंट पर हुई।

बीएसएफ ने बताया कि काजीपुर बॉर्डर पर अंतरराष्ट्रीय पिलर नंबर 147 के पास 30 लोग वापस भेजे गएजिनमें 6 ट्रांसजेंडर थे। बाकी 30 को कथुली बॉर्डर के पिलर 133/3-एस से लौटाया गया। ये लोग ज्यादातर ठाकुरगांव और कुरीग्राम जिले के थे। नौकरी की तलाश में भारत आए थे। दलालों की मदद से अलग-अलग समय पर अवैध तरीके से भारत में घुसे थे और मुंबईदिल्लीअसम जैसे जगहों पर मजदूरी करते थे। लेकिन हाल में भारतीय अधिकारियों ने इन्हें पकड़ लिया और हिरासत में रखा। भारत ने बांग्लादेश से निर्वासन की बात कीफिर राज्य पुलिस ने इन्हें बीएसएफ को सौंपा और कल औपचारिक रूप से बांग्लादेश भेज दिया।

गंगनी उपजिला के गंगनी आउटपोस्ट पर हुई सौंपाई में बीएसएफ कंपनी कमांडर अबीसन फ्रैंको ने भारतीय पक्ष का नेतृत्व कियाजबकि बीजीबी सूबेदार शहाबुद्दीन बांग्लादेश की तरफ से थे। दूसरी फ्लैग मीटिंग में कथुली बीजीबी के कंपनी कमांडर सूबेदार मो. मिजानुर रहमान और बीएसएफ ताइमपुर कैंप के कंपनी कमांडर अनोज कुमार मौजूद थे। सूबेदार शहाबुद्दीन ने कहाजेल की सजा पूरी करने के बाद इन्हें आज सही प्रक्रिया से बांग्लादेश वापस भेजा गया। यह प्रक्रिया सामान्य नियमों के मुताबिक हुईदोनों तरफ से दस्तावेज पूरे करके सरल तरीके से सौंपा गया।

बांग्लादेशी अधिकारियों ने वापस आए लोगों की पहचान जांच की और फिर परिवार वालों से मिलने दिया। परिवार वालों को सौंपने के बाद सूचना दी गई। गंगनी थाने के ओसी बानी इसराइल ने बताया कि गंगनी के काजीपुर और कथुली बीजीबी ने कुल 60 लोगों को गंगनी थाने सौंपा है। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें परिवार को सौंप दिया जाएगा। यह कार्रवाई भारत की सख्त बॉर्डर सिक्योरिटी के बीच हुई है। अवैध घुसपैठ रोकने के लिए गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है।

Read More बैग में रख लाया था ऐसी डिवाइस, एयरपोर्ट पर हड़कंप

#BSF, #BGB, #IndiaBangladeshBorder, #IllegalImmigration, #BorderSecurity, #Nadia, #Meherpur, #BangladeshReturnees, #TransgenderRights, #FlagMeeting

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

Related Posts