श्रेयस तलपडे और आलोकनाथ समेत 22 पर पांच करोड़ की ठगी का केस
बागपत, 26 अक्टूबर (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने फर्जी वित्तीय कंपनी द्वारा निवेशकों से ठगी मामले में बॉलीवुड कलाकार श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। कंपनी ने निवेशकों को पैसों को एक साल में दोगुना करने का वादा करके करोड़ों रुपए की ठगी की।
बागपत पुलिस ने बताया कि लोन में स्थित अरबन स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइयी लिमिटेड ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों, जैसे बागपत, मेरठ और गाज़ियाबाद में अपने एजेंटों के जरिए निवेश योजनाओं का संचालन किया। कंपनी ने अपने स्कीम को बढ़ावा देने के लिए फिल्म जगत के जाने-माने कलाकारों का उपयोग किया। पुलिस के अनुसार, श्रेयस तलपड़े को प्रमोटर और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर के रूप में पेश किया गया ताकि लोगों का भरोसा जीत सकें। अधिकारियों ने बताया कि 500 से अधिक निवेशकों ने इस योजना में लाखों रुपए जमा किए। एक साल बाद जब निवेशक अपने पैसे निकालने आए, तो कंपनी का कार्यालय बंद मिला और अधिकारी लापता थे। बागपत की बबली नामक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी ने जमा राशि हड़पने के लिए दस्तावेजों पर जाली हस्ताक्षर भी किए। पुलिस ने ठगी, जालसाजी और साजिश के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि जांच जारी है और सभी आरोपी की पहचान, उनके बैंक खातों की समीक्षा और प्रमोटरों के योगदान की जांच की जा रही है।

