बलात्कार कर लड़की को बनाया मुसलमान
कोहिनूर होटल के मालिक आलम की करतूत
आलम के होटल पर चला बुलडोजर
प्रयागराज, 26 अक्टूबर (एजेंसियां)। प्रयागराज के घूरपुर में किशोरी से दुष्कर्म और जबरन मतांतरण के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शनिवार को मुख्य आरोपी मोहम्मद आलम के अवैध ढाबे पर बुलडोजर चलाया गया।
मामला घूरपुर क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक अनाथ किशोरी और उसके भाई को मोहम्मद आलम ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने ढाबे पर काम करवाया था। आरोप है कि बाद में आरोपी ने किशोरी को करमा स्थित अपने घर में बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया और उसका मतांतरण करवा दिया। वहीं, किशोरी के नाबालिग भाई को मुंबई भेजकर मतांतरण करवाने के बाद जबरन मजदूरी कराई गई।
किसी तरह 8 अक्टूबर 2025 को आरोपी के चंगुल से भागी किशोरी अपने गांव पहुंची और आपबीती सुनाई। ग्रामीणों की मदद से पुलिस तक मामला पहुंचा, जिसके बाद शाह आलम, उसकी पत्नी रहनुमा, मुमताज अहमद और अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। घूरपुर पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शनिवार को पुलिस और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम ने यूनाइटेड कॉलेज के पास कोहिनूर होटल नामक ढाबे को ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि ढाबा सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाया गया था, इसलिए प्रशासनिक आदेश पर कार्रवाई की गई।
#प्रयागराज, #घूरपुर, #कोहिनूर_होटल, #बलात्कार_मामला, #जबरन_मतांतरण, #बुलडोजर_एक्शन, #उत्तरप्रदेश_पुलिस, #योगी_सरकार, #महिला_सुरक्षा, #LawAndOrder, #JusticeForVictim, #UPNews, #CrimeNews, #BulldozerAction, #PrayagrajNews, #SanatanJan

