एनसीआर के 39 स्टेशनों पर प्रसारित हुए छठ महापर्व के गीत

एनसीआर के 39 स्टेशनों पर प्रसारित हुए छठ महापर्व के गीत

प्रयागराज, 26 अक्टूबर (एजेंसियां)। छठ महापर्व के मौके पर उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने नई पहल की है। रेलवे प्रशासन पहली बार प्रयागराज जंक्शनकानपुरअलीगढ़आगराझांसी समेत एनसीआर के 39 रेलवे स्टेशनों पर छठ के लोकप्रिय गीतों को प्रसारित कर रहा है। शुक्रवार को यात्रियों के स्वागत के लिए जब छठ से जुड़े गीतों का प्रसारण शुरू हुआ तो यात्री चौंक गए। फिलहाल एनसीआर के 39 स्टेशनों पर मंगीला हम वरदान हे गंगा मइयाकांच ही बांस के बहंगिया और केलवा के पात पर उगेलन सुरुज देव आदि गीत दिन भर स्टेशन पर यात्रियों को सुनाई देते रहे।

छठ महापर्व पर बिहार जा रही महिला यात्रियों ने कहा कि रेलवे की यह पहल उन्हें अपने गांव की याद दिला रही है। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज छिवकीसूबेदारगंजउरईविंध्याचलग्वालियरखजुराहोभरवारीनैनी व सिराथू समेत 39 स्टेशनों पर ये गीत प्रसारित किए जा रहे हैं।

Tags: