संभल फाइल्स पर काम जारी रखा तो बम से उड़ा देंगे

 फिल्म निर्माता अमित जानी को मिली धमकी

संभल फाइल्स पर काम जारी रखा तो बम से उड़ा देंगे

संभल, 30 अक्टूबर (एजेंसियां)। बहुचर्चित फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और धमकी देने वाले का पता लगा रही है। अमित जानी ने संभल पुलिस और गृह मंत्रालय को भी इसकी जानकारी दी है। फिल्म संभल फाइल्स पर फिलहाल वे काम कर रहे हैं। फिल्म निर्माता अमित जानी को धमकी देनेवाले ने अपना नाम मोहम्मद शब्बीर बताया है। उसने कहा है कि फिल्म संभल फाइल्स की शूटिंग के दौरान जानी को उनकी कार समेत बम से उड़ा देगा।

उदयपुर फाइल्स बनाने वाले अमित जानी ने संभल फाइल्स बनाने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने हाल के वर्षों में हुए दंगे और हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की। संभल के ऐतिहासिक स्थलों और इमारतों पर जाकर रिसर्च की है। सोमवार 27 अक्टूबर को वे रामपुर से जब संभल लौट रहे थेउस वक्त उन्हें धमकी भरा कॉल आया था। कॉल करने वाले ने धमकी दी कि यदि फिल्म संभल फाइल्स पर काम जारी रखातो बम से उड़ा दिया जाएगा। धमकी देने वाले ने खुद को कश्मीरी बताया। संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिस नंबर से अमित जानी को कॉल आया हैउसे ट्रेस किया जा रहा है। पुलिस ने अमित जानी की सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस इस मामले की हर पहलू को खंगाल रही है।

#AmitJani, #SambhalFiles, #BombThreat, #UdaipurFiles, #SambhalNews, #Bollywood, #PoliceInvestigation, #KashmirLink, #FilmProducerThreat, #UttarPradeshPolice