फायर सर्विस में 922 नई भर्तियां होंगी, एक भी महिला नहीं होंगी

फायर सर्विस में 922 नई भर्तियां होंगी, एक भी महिला नहीं होंगी

लखनऊ, 04 नवंबर (एजेंसियां)। यूपी में फायर सर्विस विभाग में जल्द ही 922 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि इसमें से एक भी महिला नहीं है। प्रदेश पुलिस के अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग के पुनर्गठन के बाद सृजित 922 पदों पर जल्द भर्ती होगी। पुनर्गठन के बाद तीन इकाइयों का गठन किया जाना है जिसमें रीजनल कनेक्टिविटी स्कीमएक्सप्रेसवे एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सेंटर तथा स्पेशियली ट्रेंड रेस्क्यू ग्रुप शामिल है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक्सप्रेसवे में प्रत्येक 100 किमी की दूरी पर एक फायर टेंडर और स्टाफ की तैनाती की जानी है। साथ हीरत्येक रीजन में कमांडो की तरह स्पेशल यूनिट बननी है। एक्सप्रेसवे पर तैनात करने के लिए 244 कर्मियों की आवश्कता है। इसी तरह प्रत्येक रीजन में कमांडो की तरह स्पेशल यूनिट तैयार करने के लिए 183 कर्मियों की जरूरत है। यह केमिकलबायोलॉजिकलरेडियोलॉजिकलविभिन्न आपात स्थितियों तथा सुपर हाईराइज इमारतों में होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसके अलावा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत 9 क्षेत्रीय एयरपोर्ट पर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के लिए जनशक्ति उपलब्ध कराने का भारत सरकार का प्रदेश सरकार के साथ एमओयू हुआ है। इसकी वजह से कुशीनगरआजमगढ़श्रावस्तीकानपुर नगरअयोध्याअलीगढ़मुरादाबाचित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट के लिए 420 कर्मियों की आवश्यकता है। वर्तमान में जिलों से ही कर्मियों को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया है।

अग्निशमन अधिकारी के 14 रिक्त पदों के अलावा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 46 पद, लीडिंग फायरमैन के  144 पद, फायर सर्विस चालक के 144 पद, फायरमैन के 438 पद, लीडिंग फायरमैन (लेखा) के 75 पद और चतुर्थ श्रेणी (आउटसोर्सिंग) के 61 पदों पर भर्तियां होंगी। भर्तियों में एक भी पद महिलाओं के लिए नहीं होने के मसले पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने कहा, हर विभागों की तरह फायर सेवा में भी महिलाओं की भागीदारी होनी चाहिए। वैसे भी पहली बार कोई सरकार महिलाओं को बराबरी की भागीदारी देने का काम कर रही है। कई ऐसे विभाग हैंजहां महिलाओं की तैनाती नहीं थीलेकिन प्रदेश सरकार ने इसपर विशेष फोकस किया है और महिलाओं को तैनात कर रही है। मुझे पूरा भरोसा है कि जल्द ही फायर सेवा में भी महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

#FireService, #UPJobs, #FiremanRecruitment, #UPPoliceRecruitment, #UPNews, #GovernmentJobs, #WomenInWorkforce, #UPEmployment, #GenderEquality, #FireServiceRecruitment

Read More जनरल बिपिन रावत की संदेहास्पद मौत की जांच हुई या लीपापोती?