तेलंगाना में 2000 कॉलेज बंद, फीस प्रतिपूर्ति बकाया को लेकर शुरू हुआ आंदोलन
आठ नवंबर को एलबी स्टेडियम में बड़ी सभा, 11 नवंबर को 'चलो सचिवालय' मार्च
हैदराबाद, 04 नवंबर (एजेंसियां)। तेलंगाना में निजी प्रोफेशनल कॉलेजों ने राज्य सरकार पर फीस प्रतिपूर्ति योजना की बकाया राशि न चुकाने का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस आंदोलन के तहत सोमवार से पूरे राज्य में करीब 2000 कॉलेज बंद कर दिए गए। आंदोलन का नेतृत्व फेडरेशन ऑफ तेलंगाना ऑटोनॉमस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस (एफएटीएचआई) कर रही है। संगठन का कहना है कि राज्य सरकार पर लगभग 10 हजार करोड़ रुपये का बकाया है, जबकि अब तक केवल 300 करोड़ रुपये ही जारी किए गए हैं।
एफएटीएचआई ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार बकाया राशि का कम से कम 50 प्रतिशत जारी नहीं करती, तब तक कॉलेज नहीं खुलेंगे। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह हड़ताल केवल शिक्षण संस्थानों का नहीं बल्कि छात्रों के भविष्य से भी जुड़ा मुद्दा है। फीस प्रतिपूर्ति के भुगतान में देरी के कारण कॉलेजों पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है, जिससे वेतन भुगतान और बुनियादी सुविधाओं पर असर पड़ रहा है।
आंदोलन को व्यापक बनाने के लिए 8 नवंबर को हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में एक विशाल सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें करीब 30 हजार शिक्षण एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी शामिल होंगे। इसके बाद 11 नवंबर को 'चलो सचिवालय' नाम से एक विशाल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें करीब 10 लाख छात्र भाग लेंगे।
संगठन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार ने कई बार आश्वासन दिया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और शीघ्र ही समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
#Telangana, #Hyderabad, #CollegeStrike, #FATHI, #FeeReimbursement, #EducationProtest, #ChaloSecretariat, #LBSportsStadium, #StudentsProtest, #TelanganaEducationCrisi

