तैयार है ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा एपिसोड!

पीओके में फिर सक्रिय हुए 35 से ज्यादा आतंकी शिविर

 तैयार है ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा एपिसोड!

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर हाई अलर्ट

नई दिल्ली, 04 नवंबर (एजेंसियां)। ऑपरेशन सिंदूर में धराशाई होने के बाद भी पाकिस्तान अपनी आतंकी फितरत छोड़ने को तैयार नहीं है। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओकेमें स्थित जिन आतंकी ठिकानों को भारत ने उड़ा दिया थाउन्हें अब फिर से बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। आतंकी लगातार लोगों को भारत के खिलाफ भड़का रहे हैं। इसे देखते हुए भारतीय रक्षा तंत्र ने ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे एपिसोड की पूरी तैयारी कर रखी है।

सेना और अन्य एजेंसियां यह बता रही हैं कि जम्मू-कश्मीर के पास वाले पीओके वाले इलाके में 35 से ज्यादा आतंकी लॉन्च पैड एक बार फिर एक्टिव हो चुके हैं। इसके बाद एलओसी पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इन आतंकी शिविरों में आतंकवादियों की ट्रेनिंग चल रही है और यहीं से उन्हें भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश की जा रही है। इन इलाकों में 110 से अधिक आतंकियों के होने की खबर है। खुफिया एजेंसियां इन पर नजर रख रही हैं।

उल्लेखनीय है कि थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बीते दिनों कहा कि यदि पाकिस्तान ने किसी कायराना हरकत की कोशिश की तो भारत की सशस्त्र सेनाएं ऑपरेशन सिंदूर-2 के लिए पूरी तरह तैयार हैं और कठोरता से जवाब दिया जाएगा। पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें बंद नहीं की तो अधिक घातक ऑपरेशन सिंदूर-2 चलाया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान नष्ट किए गए एयरबेस और सैन्य चौकियों की संख्या की तुलना में अगली बार भारत की प्रतिक्रिया और भी खतरनाक होगी। जनरल कटियार ने कहा, जब तक पाकिस्तान की सोच नहीं बदलतीहमारा ऑपरेशन और भी घातक होता चला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर-1 में हमने उसके एयरबेस और चौकियां नष्ट कीं, लेकिन अगर वह फिर से कुछ करने की कोशिश करेगा तो इस बार की हमारी कार्रवाई अत्यंत घातक होगी। जनरल कटियार ने यह माना कि पाकिस्तान हम पर फिर से हमला करने की कोशिश करेगा। वे हमेशा पहलगाम जैसे हमले की कोशिश करते हैंलेकिन हमें सतर्क रहना होगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारतीय सेना पाकिस्तान के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए तैयार है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकाने उड़ा दिए थे,  जिनमें बहावलपुर भी शामिल था और अब वहां पर फिर से आतंकियों का जमावड़ा लगने लगा है। आतंकी राणा सैफुल्लाह का बहावलपुर से एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह गजवा-ए-हिंद के लिए आतंकियों को तैयार कर रहा है। ऑपरेशन सिंदूर-2 को लेकर रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर-2 की तैयारी का मकसद हमला करना नहीं बल्कि हमला रोकना है, जिससे पाकिस्तान या आसपास का कोई भी देश भारत पर बुरी नजर नहीं रख सके। विशेषज्ञों ने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत दिखाई थी और अब पूरे सामरिक सामर्थ्य से ऑपरेशन सिंदूर-2 की भी तैयारी हो चुकी है।

Read More पाक सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में 11 आतंकवादियों को ढेर किया

#OperationSindoor2, #LOCAlert, #POK, #भारतसुरक्षा, #ArmyAlert, #TerrorCamps, #JammuKashmir

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत