छह साल साल में अन्य राज्यों के 631 लोगों ने खरीदी जमीन

अब भी देश की मुख्य धारा से जुड़ नहीं पा रहा जम्मू-कश्मीर

छह साल साल में अन्य राज्यों के 631 लोगों ने खरीदी जमीन

जम्मू संभाग में सबसे अधिक बिकी जमीनें, कश्मीर पर अभी भी शक

सुरेश एस डुग्गर

जम्मू, 31 अक्टूबर। जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के छह साल के बाद भी देश के अन्य राज्यों के लोगों को जम्मू कश्मीर में जमीन जायदाद खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है। यह सरकार द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि पिछले 6 साल में मात्र 631 लोगों ने ही प्रापर्टी खरीदी है और इसमें से भी अधिकतर जमीनें जम्मू संभाग में खरीदी गई हैं। जबकि कश्मीर में सिर्फ औद्यौगिक इस्तेमाल के लिए जमीनें खरीदी गई हैं।

जम्मू कश्मीर सरकार ने खुलासा किया है कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से 631 बाहरी लोगोंयानि केंद्र शासित प्रदेश के अनिवासियों ने जम्मू कश्मीर में जमीन खरीदी है। विधानसभा में विधायक शेख अहसान अहमद द्वारा प्रस्तुत अतारांकित सरकारी प्रश्न संख्या 286 के अनुसारविवरण बताते हैं कि जम्मू कश्मीर में गैर स्थानीय लोगों द्वारा 130 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसारजम्मू क्षेत्र में 378 अनिवासियों ने 212 कनाल, 13 मरला और 128 वर्ग फुट जमीन खरीदी हैजिसका मूल्य लगभग 90.48 करोड़ रुपए है। वहींकश्मीर क्षेत्र में 253 अनिवासियों ने 173 कनाल और 7 मरला जमीन खरीदी हैजिसका कुल मूल्य 39.49 करोड़ रुपए है। यह खुलासा 5 अगस्त, 2019 के संवैधानिक परिवर्तनों के बाद गैर-निवासियों से जुड़े भूमि लेनदेन की आधिकारिक पुष्टि करता हैजिसने दशकों में पहली बार बाहरी लोगों को जम्मू कश्मीर में संपत्ति रखने की अनुमति दी। इससे पहले पिछले साल राज्यसभा को बताया गया था कि पिछले तीन वर्षों में जम्मू कश्मीर के बाहर के 185 लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश में जमीन खरीदी है।

Read More कार में बैठकर घूस ले रहा था लेखपाल, जाल ब‍िछाकर बैठी एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा; हंगामा

हालांकितत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा था कि लद्दाख द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारकेंद्र शासित प्रदेश में बाहरी लोगों द्वारा कोई जमीन नहीं खरीदी गई है। तब उन्होंने एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसारवर्ष 2020, 2021 और 2022 के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बाहर के कुल 185 लोगों ने केंद्र शासित प्रदेश में जमीन खरीदी है। उन्होंने बताया था कि 2020 में एक व्यक्ति ने, 2021 में 57 लोगों ने और 2022 में 127 लोगों ने जमीन खरीदी थी।

Read More जयपुर की खौफनाक सुबह: CNG ट्रक में हुआ ब्लास्ट, 46 लोग आग की चपेट में, 7 जिंदा जले

#JammuKashmir, #Article370, #LandPurchase, #KashmirIssue, #MainstreamIndia, #JammuDivision, #KashmirDivision, #KashmirNews, #JammuNews, #DevelopmentInKashmir, #JammuKashmirPolitics, #SureshSDuggar, #SanatanJan, #IndiaNews, #KashmirGroundReport

Read More राहुल गांधी की नागरिकता पर फैसला टला:गृह मंत्रालय ने लखनऊ हाईकोर्ट से 8 सप्ताह का समय मांगा