हैदराबाद में साइबर ठगी का नया जाल
नौकरी के नाम पर युवाओं से करोड़ों की ठगी का खुलासा
हैदराबाद, 15 दिसम्बर,(एजेंसियां)। हैदराबाद में साइबर अपराधियों ने नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को निशाना बनाकर एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश किया है। तेलंगाना साइबर क्राइम पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो फर्जी मल्टीनेशनल कंपनियों के नाम पर ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित कर युवाओं से रजिस्ट्रेशन फीस और ट्रेनिंग चार्ज के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने देशभर में अब तक करीब 2,000 से अधिक युवाओं को ठगा और करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोशल मीडिया और जॉब पोर्टल्स पर आकर्षक सैलरी पैकेज वाले विज्ञापन डालते थे। इसके बाद उम्मीदवारों को ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए इंटरव्यू कॉल भेजी जाती थी। ऑनलाइन इंटरव्यू के बाद चयन पत्र जारी कर उनसे जॉइनिंग से पहले अलग-अलग मदों में पैसे जमा करने को कहा जाता था। रकम मिलते ही आरोपी मोबाइल नंबर बंद कर देते थे।
हैदराबाद साइबर क्राइम सेल ने तकनीकी निगरानी के जरिए इस नेटवर्क के तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी फर्जी बैंक खातों और डिजिटल वॉलेट्स का इस्तेमाल कर रकम को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर देते थे, जिससे ट्रैक करना मुश्किल हो जाए।
पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी नौकरी के ऑफर में पैसे मांगने पर सतर्क रहें और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट व पते की जांच जरूर करें। साइबर पुलिस ने यह भी कहा कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

