हैदराबाद में बड़ा जमीन घोटाला?
HILTP नीति पर KTR का गंभीर आरोप
हैदराबाद, 1दिसम्बर, (एजेंसियां)। हैदराबाद में राज्य सरकार की नई Hyderabad Industrial Land Transformation Policy (HILTP) को लेकर बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। तेलंगाना के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ BRS नेता के.टी. रामाराव (KTR) ने इसे “स्वतंत्र भारत का सबसे बड़ा जमीन घोटाला” बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।
KTR ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में दावा किया कि उद्योगों को दी जा रही सरकारी भूमि को महज़ 30 प्रतिशत अधिसूचित रजिस्ट्रार मूल्य पर बेचने जैसी नीतियाँ सरकार के अंदर बड़े पैमाने पर मिलीभगत की ओर इशारा करती हैं। उनका कहना है कि इस नीति से बहुमूल्य सरकारी जमीनें सस्ते दामों पर निजी कंपनियों को हस्तांतरित की जा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि 45 दिनों में भूमि परिवर्तन और स्वीकृति देने की प्रणाली से पारदर्शिता पूरी तरह समाप्त हो जाती है। KTR ने इसे “जनता की संपत्ति की सुनियोजित लूट” करार देते हुए केंद्र और राज्य सरकार से इस नीति की तत्काल समीक्षा की मांग की है।
राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे पर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है और विपक्ष इसे आने वाले समय में बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

