बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया
सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाने पर कार्रवाई
कलबुर्गी, 26 अप्रैल (एजेंसियां)। कर्नाटक के कलबुर्गी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी दिखाने का कुछ अलग तरीका अपनाया।
उन्होंने शहर के जगत सर्किल, अलंद नाका, मार्केट चौक और साथ गुंबज आदि चौराहों पर पाकिस्तान के झंडे के बड़े-बड़े पोस्टर सड़क पर चिपका दिए। कुछ लोग उस पर पांव रखकर चले भी। पाकिस्तान का झंडा सड़क पर रख कर पैरों से रौंदने का विरोध मुस्लिम तुष्टिवादी कर्नाटक सरकार की पुलिस को रास नहीं आया। पुलिस ने हर इलाके में जाकर पोस्टर हटाए और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। शहर के कमिश्नर शरनप्पा एसडी ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के सड़क पर पाकिस्तानी झंडे के पोस्टर लगाए थे। उनका कहना है कि इन पोस्टर्स से सांप्रदायिक तनाव बढ़ने की आशंका थी, इसलिए उन्हें हटा दिया गया है। इसके लिए छह लोगों को एहतियातन गिरफ्तार किया गया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।