यात्रा अधूरी छोड़ लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही बैठक की

यात्रा अधूरी छोड़ लौटे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही बैठक की

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (एजेंसियां)। पहलगाम आतंकी हमले के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दो दिवसीय दौरा अधूरा छोड़कर जेद्दा से वापस दिल्ली लौट आए। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर ही विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, रॉ प्रमुख रवि सिन्हा, इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख तपन डेका और विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ अतिआवश्यक रणनीतिक मंत्रणा (स्ट्रैटेजिक मीटिंग) की। इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक भी कर रहे हैं।

इससे पहलेसऊदी अरब में पीएम मोदी ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ पहलगाम हमले पर चर्चा की। क्राउन प्रिंस ने हमले की कड़ी निंदा की और भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ मजबूत साझेदारी की बात दोहराई। पीएम ने सऊदी में आधिकारिक रात्रिभोज में हिस्सा नहीं लिया और तुरंत भारत लौटने का फैसला किया। हमले की गंभीरता देखते हुए पीएम ने अपनी तयशुदा योजना बदली। पीएम मोदी का विशेष विमान एयर इंडिया वन वापसी में अरब सागर के रूट से वापस लौटा। इस दौरान उसने पाकिस्तान के हवाई रूट का इस्तेमाल नहीं किया। पीएम मोदी ने इस दौरान ओमान और यूएई जैसे मित्र देशों के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया।

कल शाम को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और उपराज्यपाल एवं आला अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अमित शाह ने आज पहलगाम के बैसरन में घटना स्थल का भी मुआयना किया और हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर सरकार ने हमले में मारे गए लोगों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। मृतकों के परिवारों के लिए 10-10 लाख रुपएगंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों के लिए 1-1 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

Tags: