मंत्री जमीर ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की

मंत्री जमीर ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| आवास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमीर अहमद खान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे बेहद घृणित और अमानवीय बताया है| इस हमले में तीन कन्नड़ लोगों समेत २८ लोगों की मौत होना बहुत दुखदायी है|

उन्होंने एक बयान में कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीछे की ताकतों के खिलाफ सभी भारतीयों को एकजुट होने की जरूरत है| केंद्र सरकार, जिसने कहा था कि अनुच्छेद ३७० के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति कायम हुई है, को देश की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने चाहिए| उन्होंने कहा कि हमले के पीड़ित परिवारों को ईश्वर दुख सहने की शक्ति दे|

Tags: