अब घर लौटने लगे सीमा पर रहने वाले लोग

सेना ने की घोषणा, सीजफायर समाप्ति की कोई तारीख नहीं

 अब घर लौटने लगे सीमा पर रहने वाले लोग

जम्मू, 18 मई (ब्यूरो)। जम्मू कश्मीर के प्रत्येक नागरिक खासकर सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लाखों नागरिकों की जान में जान उस समय आई जब सेना ने यह आश्वस्त किया कि 10 मई को आरंभ हुए सीजफायर की कोई एक्सपायरी डेट नहीं है और अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होनी है। सीमांत नागरिकों और नागरिक प्रशासन को युद्धविराम की तारीख को लेकर भ्रम था। पाकिस्तान भी यह कह रहा था कि 18 मई तक ही सीजफायर जारी रहेगा।

आज सुबह भारतीय सेना ने कहा कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच कोई वार्ता निर्धारित नहीं थी। सेना प्रवक्ता ने इस धारणा को खारिज किया कि युद्धविराम अस्थायी था और आज समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ की बातचीत में युद्धविराम की समाप्ति की कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई थी। 12 मई को भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) की चर्चा गोलीबारी या किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई से बचने के लिए आपसी समझौते को बनाए रखने पर केंद्रित थी।

Tags: