जांच कमेटी ने मुख्य न्यायाधीश को सौंपी रिपोर्ट
जस्टिस वर्मा के घर से नोटों की बरामदगी का मामला
नई दिल्ली, 05 मई (एजेंसियां)। दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के घर से मिले नोटों के जखीरे की जांच रिपोर्ट मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना को सौंप दी गई। जांच में क्या पाया गया, इस बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। सुप्रीम कोर्ट ने यशवंत वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तक से मना कर दिया था।
जांच कमेटी ने 25 मार्च 2025 से अपनी जांच शुरू की और एक महीने सात दिन में, यानि 3 मई 2025 को अपनी रिपोर्ट पूरी कर ली। इस रिपोर्ट को 4 मई 2025 को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना को सौंप दिया गया। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यों वाली जांच समिति में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस शील नागू, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी एस संधावालिया और कर्नाटक हाईकोर्ट की जस्टिस अनु शिवरामन शामिल थीं।