पानी बंद होने के बाद अब पैदल कर चेनाब पार

पानी बंद होने के बाद अब पैदल कर चेनाब पार

जम्मू05 मई (ब्यूरो)। भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करने के बाद अब पाकिस्तान को बूंद बूंद पानी के लिए तरसाना शुरू कर दिया है। चेनाब नदी के सलाल प्रोजेक्ट द्वारा नदी का पानी रोक दिए जाने के कारण अखनूर चेनाब नदी का जलस्तर काफी कम हो गया है। यह इतिहास में अब तक मापी गई सबसे कम जल मात्रा है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कुछ स्थानों पर स्थानीय लोग पैदल ही चेनाब दरिया पार कर रहे हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान में पानी की आवाजाही रुक गई है।

सिंधु जल संधि स्थगित करने के क्रम में भारत ने चेनाब दरिया के सभी बांधों से पानी को रोक कर पानी को पाकिस्तान में बहने से रोक दिया है। भारत सरकार ने सिंधु जल संधि तोड़ने के करीब 10 दिनों के भीतर यह कदम उठाया है। इससे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को चेनाब नदी से मिलने वाले पानी में भारी कटौती हो सकती है। दशकों पुरानी सिंधु जल संधि स्थगित करने के बाद भारत ने चेनाब नदी पर बने बगलिहार बांध के गेट भी बंद कर दिए हैं। चेनाब का पानी रोकने का सीधा असर पाकिस्तान के पंजाब और सिंध प्रांत पर देखा जा रहा हैजहां नदी के जलस्तर में भारी गिरावट आई है। चेनाब पर बगलिहार बांध को रन आफ द रिवर हाईड्रो पावर प्लांट के तहत बनाया गया था। यानी इस बांध से पानी के बहाव को अभी तक रोका नहीं जा रहा था। पानी के बहाव को बाधित किए बिना बिजली पैदा की जा रही थी। संधि जल संधि के तहत जिन छह नदियों का जिक्र है उसमें चेनाब भी शामिल है। यह पश्चिमी नदी है और संधि के मुताबिक इस नदी के पानी का इस्तेमाल भारत पन बिजली उत्पादन के लिए कर सकता है।

इस वाटर अटैक के बाद भारत ने इसी सिंधु जल संधि को लेकर और बड़ा कदम उठाया है। उसने सिंधु जल संधि की नदी पर बन रहे किशनगंगा-रतले जल विद्युत परियोजना से जुड़े विवाद पर वर्ल्ड बैंक में चल रही सुनवाई को भी स्थगित करने को कहा है। इसको लेकर भारत जल्द ही इसको लेकर एक अनुरोध पत्र तटस्थ विशेषज्ञ को भेजने वाला है। इसकी एक प्रति वर्ल्ड बैंक को भी दी जाएगी। भारत ने कहा है कि उसने खुद को सिंधु जल संधि से अलग कर लिया है। ऐसे में अब विवाद से जुड़ी तटस्थ विशेषज्ञ की विवाद समाधान प्रक्रिया को भी अब रोक दिया जाए। इस पर सुनवाई का कोई अर्थ नहीं रह गया है।

Tags: